CBSE ने तीन नए रीजन बनाए, देखें अब किस रीजन में होगा आपका एरिया

CBSE Board Exam से ठीक पहले की गई घोषणा, बड़ा बदलाव होगा

cbse

CBSE ने बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले तीन नए Region बना दिए हैं। इन रीजन के आने के बाद सीबीएसई के इलाहाबाद, पंचकुला, देहरादून और दिल्ली रीजन का एरिया काफी कम हो गया है।

 

CBSE ने देहरादून और इलाहाबाद रीजन का दायरा कम करते हुए नोएडा रीजन बनाया है। नोएडा रीजन में मथुरा, बरेली, शाहजहांपुर, कासगंज, रामनगर, एटा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और शामली को शामिल किया गया है। इनमें से आधे जिले देहरादून और आधे इलाहाबाद रीजन में शामिल थे।

 

बोर्ड ने पंचकुला के दायरे को कम करते हुए चंडीगढ़ रीजन बनाया है। चंडीगढ़ रीजन में पंजाब, जम्मू व कश्मीर और चंडीगढ़ के स्कूल शामिल होंगे। पंचकुला रीजन में अब केवल हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्कूल शामिल होंगे।

 

सीबीएसई ने दिल्ली रीजन का दायरा भी पहले के मुकाबले कम कर दिया है। बोर्ड ने दिल्ली वेस्ट का नया रीजन बनाया है। इस रीजन में वेस्ट दिल्ली ए व बी, साउथ वेस्ट दिल्ली ए व बी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली ए व बी और नॉर्थ दिल्ली के स्कूलों को शामिल किया गया है। बाकी स्कूल पुराने दिल्ली रीजन में ही बने रहेंगे।

 

बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले स्कूलों को लेकर यह क्राइटेरिया बदला गया है। इसके साथ ही अब सीबीएसई के रीजन की संख्या भी 10 से बढ़कर 13 हो गई है।

CBSE Board Exam की जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *