CBSE Board Exam से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

CBSE 10th 12th Board Exam के लिए लागू हुआ सख्त नियम

cbse

सीबीएसई ने 10वीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम से पहले अक्सर क्लास में अब्सेंट रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। जिन स्टूडेंट्स की 10वीं या 12वीं में उपस्थिति 75% से कम होगी उन्हें एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा।

CBSE Exam Admit Card उन्हीं छात्रों को जारी होगा, जोहाजिरी की पात्रता को पूरा करेंगे। सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने बताया कि सीबीएसई के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू हो रहे हैं। सीबीएसई की ओर से परीक्षा की तिथि पहले ही जारी की जा चुकी है। हालांकि स्टूडेंट्स को यह मौका दिया जाएगा कि वह अपनी कम हाजिरी का कारण बता सकें। इसके लिए उन्हें दस्तावेजों देने होंगे। यह दस्तावेज मंगलवार तक जमा होंगे।

इन कारणों के लिए दिए जा सकेंगे ये दस्तावेज
बीमारी का हवाला देने पर : स्टूडेंट्स को पैरेंट्स के अनुरोध के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट, मेडिकल व एक्स-रे रिपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज देने होंगे। स्कूल की ओर से जारी प्रारूप को भी भरकर लगाना होगा।

माता या पिता के निधन पर : ऐसी स्थिति में किसी अभिभावक के अनुरोध के साथ ही मृत्यु प्रमाणपत्र देना होगा। इसके साथ ही स्कूल का परफॉर्मा लगाना होगा।

स्पोर्ट्स कंप्टीशन के कारण : आयोजक संस्था से संबंधित दस्तावेजों के साथ माता-पिता का अनुरोध पत्र देना होगा। इसके अलावा स्कूल का तय प्रारूप भी लगाना होगा।

अन्य गंभीर कारणों पर : इसमें भी अभिभावक के अनुरोध पत्र के साथ ही संबंधित अथॉरिटी की सपोर्टिंग डाक्यूमेंट स्टूडेंट्स को लगाना होगा।

CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *