CBSE Board Exam में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को बड़ी राहत

CBSE 10th, 12th Board Exam Update : बोर्ड ने देशभर के स्टूडेंट्स को दी covid की वजह से राहत

cbse

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(cbse) की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा(cbse board exam) में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। देश में एक बार फिर तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण(covid) की वजह से स्टूडेंट्स इस साल भी अपने आसपास के एग्जाम सेंटर पर एग्जाम दे सकेंगे।

CBSE के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण कई स्टूडेंट्स अपने परिवार के साथ दूसरे शहर/देश में शिफ्ट हो गए हैं। इसलिए 10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम्स के लिए सेंटर बदलने का विकल्प दिया जा रहा है। बोर्ड ने इसके लिए कुछ शर्तें बताई हैं और रिक्वेस्ट डालने का तरीका भी बताया है।

यह हैं शर्तें
◆स्टूडेंट को सीबीएसई द्वारा बोर्ड एग्जाम के लिए रोल नंबर जारी कर दिया गया हो।
◆स्टूडेंट को अपने स्कूल में थ्योरी/प्रैक्टिकल एग्जाम सेंटर बदलने की रिक्वेस्ट डालनी होगी। रिक्वेस्ट डालते समय यह भी बताना होगा कि किस शहर (राज्य) में वह सेंटर चाहता/चाहती है।
◆स्टूडेंट से मिले रिक्वेस्ट के आधार पर स्कूल सीबीएसई की वेबसाइट पर अपने स्कूल अकाउंट से लॉग-इन करके उस छात्र/छात्रा की डीटेल भरेंगे।
◆अगर आप थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं, तो भी आप दोनों के लिए एक ही शहर का विकल्प भर सकते हैं। अलग-अलग सेंटर की अनुमति नहीं होगी।
◆आपकी रिक्वेस्ट के आधार पर सीबीएसई आपके चुने गए शहर या आसपास के शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा। अंतिम फैसला सीबीएसई का ही होगा।
(विकल्प ध्यान से भरें, क्योंकि परीक्षा केंद्र बदलने का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।)

नए स्कूल में ही अपलोड होंगे मार्क्स
सीबीएसई ने बताया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम्स के मार्क्स उसी स्कूल के दिशानिर्देशों के अनुसार अपलोड किए जाएंगे जहां स्टूडेंट परीक्षा के लिए अपीयर होंगे।
परीक्षा केंद्र बदलने की स्थिति में, जिस स्कूल से आपने रजिस्ट्रेशन किया होगा, वह आपके नाम या रोल नंबर के आगे ‘T’ (ट्रांसफर) लिखेगा। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी उसी रीजनल ऑफिस से जारी किया जाएगा जिसके जोन में आपका परीक्षा केंद्र होगा।

25 मार्च तक है मौका
सीबीएसई ने बताया है कि एग्जाम सेंटर/सिटी बदलने के लिए स्टूडेंट्स 25 मार्च 2021 तक स्कूल के पास रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। स्कूल को 31 मार्च 2021 तक बोर्ड की वेबसाइट पर रिक्वेस्ट अपडेट करनी होगी।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम टिप्स के लिए क्लिक करें
अन्य बोर्ड की जानकारी के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *