CBSE 10th Result : इस बार स्टूडेंट्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

आखिरी बार हुआ सीबीएसई का होम पैटर्न का एग्जाम, खूब बरसे मार्क्स

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) के 10वीं का रिजल्ट भले ही इस साल पांच प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ आया हो लेकिन स्टूडेंट्स ने इस साल एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही देशभर में इस बात का लेकर चिंता जताई गई कि परिणाम में 5.26 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद उस वक्त सभी खुश हो गए कि गिरे हुए रिजल्ट के बावजूद इस साल सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए स्कोर किया है।

लास्ट ईयर 10वीं में 1,68,541 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए हासिल किया था। इस साल यह संख्या बढ़कर 2,06,138 पर पहंुच गई है। यहां अहम बात यह भी है कि सीबीएसई ने इस साल आखिरी बार 10वीं में होम पैटर्न पर एग्जाम कराया है।

गर्ल्स पिछड़ी

सभी रिजल्ट में सबसे आगे रहने वाली गर्ल्स सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में पिछड़ गई। ब्वायज का पास परसेंटेज, गर्ल्स के मुकाबले 0.9 प्रतिशत अधिक रहा। 10 सीजीपीए पाने वालों में भी लड़कियों के बजाए लड़के आगे रहे।

 

अलविदा होम पैटर्न

सीबीएसई हर साल 10वीं का एग्जाम होम पैटर्न और बोर्ड पैटर्न पर कराता है। बोर्ड पैटर्न में तो एग्जाम का पूरा सिस्टम बोर्ड से ही होता है। बोर्ड से एग्जाम की डेट शीट आती है, पेपर भी बोर्ड से ही आते हैं। आंसर बुक्स का इवेल्यूएशन भी बोर्ड कराता है। जबकि होम पैटर्न में यह सभी काम स्कूल के लेवल पर होते हैं। बच्चे का रिजल्ट तैयार कर स्कूल की ओर से बोर्ड को भेज दिया जाता है। इसके बाद बोर्ड होम व बोर्ड पैटर्न का रिजल्ट एक साथ जारी करता है। बोर्ड ने फैसला लिया है कि 2018 से केवल बोर्ड पैटर्न पर ही एग्जाम होंगे। कोई भी होम पैटर्न लागू नहीं रहेगा। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने होम पैटर्न पर एग्जाम दिया है, वह उनका लास्ट एग्जाम था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *