इस बार वोकेशनल कोर्सेज के एग्जाम पहले कराएगा CBSE, मार्च में केवल मेन सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे
CBSE ने 10वीं, 12वीं के Board Exam का नया प्लान जारी किया है। इसके तहत इस बार पहले वोकेशनल कोर्सेज के एग्जाम होंगे, इसके बाद मेन सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट ने CBSE को आदेश दिया था कि बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन इस तरह से हो ताकि रि-इवेल्यूशन की वजह से स्टूडेंट का रिजल्ट लेट न हो। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर ही बोर्ड ने एग्जाम का पैटर्न चेंज करने की घोषणा की है।
CBSE के मुताबिक, 10वीं के 15 और 12वीं के 40 Vocational Courses के Exam फरवरी में ही शुरू करा दिए जाएंगे। फरवरी में ही खत्म हो जाएंगे। इसके बाद मार्च के फर्स्ट वीक से 10वीं, 12वीं के मेन एग्जाम शुरू होंगे।
सीबीएसई की ओर से जल्द ही 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी की जा रही है। बोर्ड के मुताबिक, एग्जाम के पैटर्न में हुए इस बदलाव की वजह से इस बार न केवल मूल्यांकन जल्दी हो जाएगा बल्कि रिजल्ट भी जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा।