CBSE 10th, 12th Exam की अहम जानकारी

CBSE ने फरवरी में होने वाले Vocational Subject के एग्जाम के लिए लिस्ट जारी की

पहली बार CBSE की ओर से 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम फरवरी में शुरू कराए जा रहे हैं। इसके तहत फरवरी में बोर्ड की ओर से पहले सभी वोकेशनल सब्जेक्ट के एग्जाम कराए जाएंगे। इसके बाद मार्च में मेन सब्जेक्ट्स के एग्जाम कराए जाएंगे।

CBSE के मुताबिक, 10वीं में 24 वोकेशनल सब्जेक्ट का एग्जाम फरवरी में कराया जाएगा। 12वीं के 83 वोकेशनल सब्जेक्ट का एग्जाम फरवरी 2019 में होगा।

बोर्ड के मुताबिक, 10वीं में 48 मुख्य विषयों का एग्जाम मार्च 2019 में कराया जाएगा। 12वीं में 59 मुख्य विषयों का एग्जाम मार्च 2019 में कराया जाएगा। एग्जाम को दो हिस्सों में बांटने का फायदा यह होगा कि इस बार सीबीएसई की ओर से जल्द परिणाम जारी किए जा सकेंगे।

यह है फरवरी में होने वाले एग्जाम के सब्जेक्ट की लिस्ट

cbse vocational exam list kalamkitab.com

cbse exam

 

यह है मार्च में होने वाले एग्जाम के सब्जेक्ट की लिस्ट

cbse exam march2019

cbse exam march 2019 12th

 

CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *