फिजिक्स: रोजगार के मौके अपार

अगर फिजिक्स आपको लुभाता है। 12वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद आप फिजिक्स में कैरियर बनाना चाहते हैं तो कैरियर की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। बेहद मुश्किल माने जाने वाले इस विषय में एमएससी करने के बाद न केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों की भरमार है।

एमएससी फिजिक्स करने के बाद पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में तकनीकी नौकरियों की भरमार है। आप ऑब्जर्वेशन साइंटिस्ट, असिस्टेंट साइंटिस्ट, क्वालिटि कंटोल मैनेजर, लैब टेक्निशियन, स्कूल साइंस टेक्निशियन, रिसर्च एनालिस्ट जैसी जगहों पर आसानी से नौकरी पा सकते है। उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में फिजिक्स की फैकल्टी की भारी कमी है, लिहाजा फिजिक्स में आप शिक्षक की भूमिका में भी अच्छी कमाई कर सकते है।

प्राइवेट सेक्टर  : कई मल्टीनेशनल आईटी कंपनियां जैसे, इंफोसिस, विप्रो, सीटीएस में एमएससी फिजिक्स वाले युवाओं को जॉब का मौका मिलता है। इसके अलावा एनर्जी प्लांट्स, इलेक्टोनिक इंडस्टी, ऑटोमोबाइल इंडस्टी जैसे मारूति उद्योग, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा में भी एमएससी फिजिक्स वाले युवा रखे जाते हैं।

सरकारी सेक्टर : डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, फिजिकल रिसर्च लेबोररेटरी अहमदाबाद, साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स कोलकाता, न्यूक्लियर साइंस सेंटर नई दिल्ली के अलावा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, ओएनजीसी, बीएचईएल, एनटीपीसी, इसरो में अच्छे पदों पर नौकरी पाने का मौका मिलता है।

-एमएससी फिजिक्स वाले युवा सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होकर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस बन सकते है। इसके अलावा टैक्स असिस्टेंट एग्जाम, स्टेटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर एग्जाम, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के अलावा नेट या सेट क्वालिफाई करके सीधे असिस्टेंट प्रोफेसर भी बन सकते है।

-कोर्स करने के बाद पीएचडी के माध्यम से रिसर्च में अपने हाथ आजमां सकते है।

विदेशों में भी मौका :  इस कोर्स को करने के बाद न केवल देश बल्कि विदेशों में भी नौकरी करने का मौका उपलब्ध है। नासा जैसे संस्थान में जुड़कर भविष्य संवार सकते है।

हेल्थकेयर : जितनी तेजी से हेल्थकेयर सेक्टर ग्रोथ कर रहा है, उस हिसाब से यहां कुशल और काबिल विशेषज्ञों की भारी कमी है। इस लिहाज से हेल्थकेयर सेक्टर में अच्छे अवसर मौजूद है।

इंजीनियरिंग : इंजीनियरिग के क्षेत्र में युवा फिजिक्स स्पेशलाइजेशन के माध्यम से कंपनियों में प्रॉसेस और तेज और प्रोडक्ट तैयार करवा सकते हैं।

एनर्जी सेक्टर : यहां भी अपार संभावनाएं है। जितनी तेजी से देश दुनिया में एनर्जी बचाने की मुहिम चलाई जा रही है, उसी हिसाब से इस क्षेत्र में नई संभावनाओं का जन्म हो रहा है। लिहाजा, यहां छात्रों के पास अच्छा कैरियर विकल्प मौजूद है। इसके अलावा मौसम विभाग जैसे प्रतिष्ठित विभाग से भी जुड़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *