बजट में शिक्षा क्षेत्र को क्या मिला खास, यहां पढ़ें

आम बजट में कई नई घोषणाएं, मिलेगा छात्रों को फायदा

education budjet

मोदी सरकार के आम बजट में शिक्षा के क्षेत्र में भी कई अहम घोषणाएं हुई हैं। एक ओर जहां इंजीनियरिंग में शोध को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्कॉलरशिप की घोषणा की है तो दूसरी ओर आदिवासी क्षेत्रों में अलग से आवासीय एकलव्य विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। देश को 24 नए मेडिकल कालेज और अस्पताल भी अगले एक वर्ष में मिलेंगे। ऐसी की बजट की कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं आप भी जानिये-

-ऐसे ब्लॉक जहां आदिवासियों की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा होगी, वहां आदिवासियों के लिए नवोदय विद्यालयों की तरह आवासीय एकलव्य स्कूलों की स्थापना की जाएगी।
-सरकार जिला स्तर के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को अपग्रेड कर 24 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाएगी।
-इंजीनियरिंग छात्रों के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो स्कीम शुरू की जाएगी, जिसमें 1000 बीटेक छात्र चुने जाएंगे और उन्हें आईआईटी से पीएचडी करने का मौका मिलेगा।
-देशभर में 18 नए आईआईटी और एनआईटी की स्थापना की जाएगी।
-13 लाख से ज्यादा शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल की मदद से ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि शिक्षा का स्तर सुधर सके।
-इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस स्थापित किया जाएगा, जिसका लाभ देशभर के युवाओं को मिलेगा।
-वडोदरा में सरकार पहली रेलवे यूनिवर्सिटी स्‍थापित करेगी। यहां रेलवे की हर बारीकी पढ़ाई जाएगी।
-डिजिटल इंटेसिटीसिटी को बढ़ावा दिया जाएगा। एकीकृत बीएड कार्यक्रम भी होगा शुरू।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *