UBSE UK Board Result 2020 : 12वीं में ब्यूटी वत्सल, 10वीं में गौरव सकलानी बने टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड(UK Board) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जल्द ही 12वीं का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। दोनों रिजल्ट सीधे उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखे जा सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड ने सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 76.9 प्रतिशत रहा है। पिछले साल यह रिजल्ट 76.43 रहा था। इस हिसाब से देखा जाए तो पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट थोड़ा सा बेहतर रहा। हालांकि, यह अंतर काफी कम है।
12 वीं में ब्यूटी वत्सल टॉपर
12वीं में 500 में से 483 अंकों के साथ पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज, जसपुर उधमसिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है। दूसरे नम्बर पर नैनीताल के युगल जोशी 477 अंकों के साथ रहे। जबकि तीसरे नंबर पर ऋषिकेश देहरादून के राहुल यादव 475 अंकों के साथ रहे।
10वीं में टिहरी के गौरव ने बढ़ाया गौरव
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया। उन्होंने 500 में से 491 अंक हासिल किए। काशीपुर की जिज्ञासा 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि 488 अंकों के साथ शिवानी रावत तीसरे स्थान पर रही।
12वीं के रिजल्ट पर एक नजर

Uk Board Toppers List

10वीं के रिजल्ट पर एक नजर

Uk board 10th toppers

