यहां आया एलएलबी पास युवाओं के लिए बड़ी भर्ती का मौका

BPSC Assistant Prosecution Officer भर्ती के लिए 21 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका

Job

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के 553 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी एलएलबी पास हैं तो इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 21 फरवरी तक ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

परीक्षा में हर तरह का आरक्षण सिर्फ बिहार के मूल निवासियों केलिए होगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा पूरे भरे हुए फॉर्म को सब्मिट करने की आखिरी तारीख 06 मार्च तय की गई है।

पदों का वितरण
कुल पदों की संख्या : 553
जनरल : 225
ईडब्ल्यूएस : 55
एससी : 88
एसटी : 01
ओबीसी : 88
बीसी : 74
ओबीसी वूमैन : 22

यह योग्यता जरूरी
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष। बिहार के पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष। बिहार के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी। आयु का निर्धारण 01 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन
आवेदकों को पहले प्री परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा। इस आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

यह होगा प्री परीक्षा का पैटर्न
पहला पेपर : सामान्य अध्ययन, 100 अंक
दूसरा पेपर : लॉ, 150 अंक

यह होगा मुख्य परीक्षा का पैटर्न
पहला पेपर : सामान्य अध्ययन, 100 अंक
दूसरा पेपर : हिंदी भाषा, 100 अंक
तीसरा पेपर : अंग्रेजी भाषा, 100 अंक
चौथा पेपर : भारतीय दंड संहिता 1860, 150 अंक
पांचवां पेपर : भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872, 150 अंक
छठा पेपर : दंड प्रक्रिया संहिता 1973, 150 अंक
सातवां पेपर : अन्य विधि(शस्त्र अधिनियम 1959, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, पॉक्सो अधिनियम 2012)

इंटरव्यू : यह 100 अंकों का होगा।

आवेदन शुल्क
जनरल : 600 रुपये
बिहार के एससी, एसटी : 150 रुपये

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 07 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 21 फरवरी 2020
फीस जमा कराने की लास्ट डेट : 26 फरवरी 2020

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
जॉब्स की और जानकारी के लिए ​क्ल्कि करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *