आखिर सीबीएसई 10वीं, 12वीं एग्जाम पर आया बड़ा फैसला, यहां पढ़ें

CBSE 12th 10th Board Exam : PM Modi की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

cbse

देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला हुआ है। बोर्ड ने 10वीं की परीक्षायें रदद् कर दी हैं जबकि 12 के एग्जाम अभी स्थगित कर दिए हैं।

कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारियों कीबैठक में यह फैसला लिया गया। सीबीएसई की बोर्ड (CBSE 10th 12th Exams 2021) परीक्षाएं 04 मई से 14 जून के बीच होनी थीं।

CBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, लिहाजा बोर्ड द्वार तय मापदंड के हिसाब से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर इन छात्रों के रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे। अगर कोई छात्र इस रिजल्ट से असंतुष्ट रहता है तो उसे कोरोना माहामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, 12 वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल 1 जून को देश में कोरोना की स्थिति को देखकर तैयार किया जाएगा और तय समय से 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षा के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12वीं कक्षा की परीक्षा टालने के फैसले का स्वागत किया है, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी कोई अंतिम निर्णय लिया जाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।

Cbse exam

इससे पहले कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र ने भी राज्य बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर मई के आखिर या जून में कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10, 12 परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी हैं। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।

Read Also-

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *