बैंक से जुड़ा है काम तो पढ़ें यह खबर, आपके काम की

Bank Holiday 2021 : मार्च-अप्रैल में काफी दिन बन्द रहेंगे बैंक

kaam ki khabar

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। हो सकता है कि यह खबर आपके काम आ जाये।

मार्च 2021 के आखिरी हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते में बैंकों की कई छुट्टियां (Bank Holidays) हैं। जबकि अप्रैल 2021 में बैंक सिर्फ 17 दिन ही खुलेंगे। बैंक 27 मार्च से 04 अप्रैल 2021 के दौरान दो ही दिन खुलेंगे।

27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार (4th Saturday) होने के कारण बैंक बंद रहे। अगले दिन रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। इन दोनों दिन सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 29 मार्च यानी सोमवार को होली (Holi Festival) का अवकाश रहेगा।

31 मार्च और 01 अप्रैल को ग्राहक सेवा बन्द
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, कुछ राज्यों में 30 मार्च 2021 को भी ग्राहक ब्रांच नहीं जा पाएंगे। इसके अगले दिन यानी 31 मार्च को चालू वित्‍त वर्ष का आखिरी दिन होने के कारण छुट्टी नहीं होने के बाद भी ग्राहकों के कामकाज नहीं होंगे।

अप्रैल 2021 में बैंक का पहला कामकाज का दिन 03 तारीख को होगा। दरअसल, 01 अप्रैल को बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्‍लोजिंग के कारण ग्राहक सेवा कार्य नहीं होंगे। फिर 02 अप्रैल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे (Good Friday) की छुट्टी होगी। इसके बाद 04 अप्रैल को रविवार है। कुछ जगहों पर बाबू जगजीवन राम जयंती पर 05 अप्रैल को अवकाश रहेगा।

रामनवमी और आंबेडकर जयंती की छुट्टी
बैंकों में हालांकि सभी राज्‍यों में 13 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एकसाथ नहीं मनाए जाते हैं। तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्‍यों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। साथ ही बैंकों में 10 और 24 अप्रैल को दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। वहीं 04, 11 और 18 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा।

उत्तराखंड से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *