जेईई मेन रिजल्ट: बलूनी क्लासेज के छात्रों ने फिर लहराया परचम

बलूनी क्लासेस(Baluni Classes) के होनहारों ने जेईई मेंस 2023 (जनवरी) की परीक्षा(JEE Main January Result) में एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाते हुए जेईई मेंस में बादशाहत कायम की है।

baluni classes

परिणामों के अनुसार, संस्थान के अभिषेक पाल (99.45 परसेंटाइल), यशस्वी पुरोहित (99.23 परसेंटाइल), आशिका गुप्ता (98.61 परसेंटाइल), मनीष सिंह (97.53 परसेंटाइल), आयुषी गर्ग (96.61 परसेंटाइल), वंश पाल (96.17 परसेंटाइल), कृष्णा मिश्रा (94.97 परसेंटाइल), प्रियांशी अग्रवाल (94.74 परसेंटाइल), दीपक कुमार (94.09 परसेंटाइल), आयुश कुशवाहा (94.03 परसेंटाइल), प्रियांशु (93.82 परसेंटाइल) समेत राजेश प्रताप, दिनेश यादव, राकेश गर्ग, विधी भारद्वाज सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े।

संस्थान के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने सलेक्शन के लिए अनुभवी शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन और छात्र-छात्राओं की मेहनत को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान में बेहद अनुभवी शिक्षक, अपडेटेड पाठ्य सामग्री, बेहतरीन कोचिंग, गुणवत्तापरक माहौल और छात्र-छात्राओं की मेहनत पर फोकस किया जाता है, जिससे साल-दर-साल परिणाम बेहतर होते जा रहे हैं।

परिणामों की घोषणा होने के बाद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त करने वालों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि ऑल इंडिया टेस्ट सीरिज का आगाज 26 फरवरी 2023 से तथा क्रैश कोर्स का संचालन 17 मार्च 2023 से किया जायेगा, इसके लिए रजिस्ट्रेशन व एडमिशन प्रारंभ हो चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *