दुनिया की टॉप 1000 यूनिवर्सिटी में इंडिया की 15, यूपी और उत्तराखंड के नामी संस्थान भी शामिल

ARWU 2020 Ranking : IISc Bangluru को मिला देश में पहला और दुनिया में 501-600 Rank

शंघाई रैंकिंग(arwu 2020) में दुनिया के टॉप 1000 यूनिवर्सिटीज में इंडिया के 15 संस्थान भी उभरकर सामने आए हैं। इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु(iisc) इंडिया में पहले और दुनिया मे 501 से 600 रैंक में आया है।

हाल ही में प्रकाशित शंघाई रैंकिंग के अनुसार, देश के अन्य शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान हैं- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-मद्रास) (रैंक 2-4), दिल्ली विश्वविद्यालय (रैंक 2-4), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT- दिल्ली) (रैंक 5-7), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-खड़गपुर) (रैंक 5-7), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (रैंक 5-7), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (रैंक 8-9), वेल्लोर संस्थान प्रौद्योगिकी (रैंक 8-9), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रैंक 10-15), अन्ना विश्वविद्यालय (रैंक 10-15), भारथिअर विश्वविद्यालय (रैंक 10-15), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (रैक 10-15) , भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (रैंक 10-15), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISERs) (रैंक 10- 15)।

खास बात ये है कि उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की और यूपी में आईआईटी कानपुर भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं। इस रैंकिंग से आप इंडिया के संस्थानों की गुणवत्ता का अंदाजा लगा सकते हैं।

कौन से संस्थान को क्या रैंक मिली

Indian university ranking
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड की खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *