12वीं के बाद सीधे सेना में अफसर बनने का मौका

संघ लोक सेवा आयोग ने शुरू की एनडीए परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप 12वीं कर रहे हैं या 12वीं पास कर चुके हैं और सेना में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो संघ लोक सेवा आयोग लाया है आपके लिए एनडीए का मौका। 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा पास करने के बाद एसएसबी इंटरव्यू होगा। यह पड़ाव पार करने के बाद अंतिम चयन की सूची जारी की जाएगी। एग्जाम के लिए यूपीएससी की ओर से किसी को भी डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। यह परीक्षा 23 अप्रैल 2017 को देशभर में एक साथ आयोजित की जाएगी।

यह योग्यता जरूरी
इस परीक्षा के लिए केवल अनमैरिड युवा ही आवेदन कर सकते हैं। उनका जन्म 2 जुलाई 1998 के पहले और 1 जुलाई 2001 से बाद का न हो। एनडीए की आर्मी विंग के लिए किसी भी केंद्रीय या स्टेट बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। एयरफोर्स और नेवल एकेडमी में एडमिशन के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स अनिवार्य है।

कहां कितनी सीटों पर मौका
नेशनल डिफेंस एकेडमी – 335 सीटें(208 आर्मी के लिए, 55 नेवी के लिए और 72 एयरफोर्स के लिए)
नेवल एकेडमी – 55 सीटें
कुल सीटें – 390

यह होगा पेपर का पैटर्न

मैथमैटिक्स – ढाई घंटे – 300 अंक

जनरल एबिलिटी टेस्ट – ढाई घंटे – 600 अंक

एसएसबी इंटरव्यू – 900 अंक
यहां करें ऑनलाइन आवेदन – www.upsconline.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *