12वीं के बाद करनी है एलएलबी तो यहां करें आवेदन

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(CLAT) के लिए 31 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन एप्लाई

clat 2018 application, notification

अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी कर वकील बनना चाहते हैं तो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) आपके लिए बेहतर विकल्प है। इन दिनों इस प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। आप भी आवेदन कर सकते हैं।

 

क्या है CLAT

दरअसल, देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज और लॉ कालेजों में दाखिले के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। क्लैट नाम से होने वाली इस परीक्षा को दो हिस्सों में बांटा गया है। यह एग्जाम यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज के लिए होता है। यूजी कोर्स पांच साल का इंटिग्रेटेड कोर्स होता है जबकि पीजी कोर्स एक साल का एलएलएम होता है।

 

यह योग्यता जरूरी

12वीं के बाद क्लैट में बैठने के लिए कोई खास मुश्किल नियम नहीं हैं। आपके 12वीं में किसी भी स्ट्रीम में 45 परसेंट मार्क्स होने जरूरी हैं। एससी, एसटी, पीएच के लिए यह क्राइटेरिया 40 परसेंट मार्क्स का है। एलएलएम करने के लिए एलएलबी में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं। रिजर्व कैंडिडेट्स के लिए यह क्राइटेरिया 50 परसेंट मार्क्स का है।

 

Important Dates

क्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 31 मार्च 2018

क्लैट एडमिट कार्ड जारी होने की डेट: 20 अप्रैल 2018

ऑनलाइन क्लैट के आयोजन की डेट: 13 मई 2018

क्लैट की आंसर की जारी होने की डेट: 15 मई 2018

क्लैट का रिजल्ट जारी होने की डेट: 31 मई 2018

क्लैट की काउंसिलिंग शुरू होने की डेट: 07 जून 2018 से

 

यहां मिलेगा एडमिशन

National Law School of India University (NLSIU), Bengaluru

National Academy of Legal Study and Research (NALSAR), University of Law, Hyderabad

National Law Institute University (NLIU), Bhopal

The West Bengal National University of Juridical Sciences (NUJS), Kolkata

National Law University (NLU), Jodhpur

Hidayatullah National Law University (HNLU), Raipur

Gujarat National Law University (GNLU), Gandhinagar

Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University (RMLNLU), Lucknow

Rajiv Gandhi National University of Law (RGNUL), Punjab

Chanakya National Law University (CNLU), Patna

The National University of Advanced Legal Studies (NUALS), Kochi

National Law University Odisha (NLUO), Cuttack

National University of Study and Research in Law (NUSRL), Ranchi

National Law University and Judicial Academy (NLUJA), Assam

Damodaram Sanjivayya National Law University (DSNLU), Visakhapatnam

Tamil Nadu National Law School (TNNLS), Tiruchirappalli

Maharashtra National Law University (MNLU), Mumbai

Maharashtra National Law University (MNLU), Nagpur

Maharashtra National Law University (MNLU), Aurangabad

 

CLAT की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *