AMU में इस बार NEET से दाखिला

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन

 

 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस बार एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसके बजाए मेडिकल दाखिलों की प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया है कि एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्‍जाम देने के साथ ही कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। इसके बाद उनके नीट के स्कोर के आधार पर काउंसिलिंग आयोजित होगी। इससे सीटें आवंटित की जाएंगी। एएमयू में एमबीबीएस की 145 और बीडीएस की 35 सीटों पर हर साल अलग से प्रवेश परीक्षा से एडमिशन लिए जाते थे। यूनिवर्सिटी ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी साफ कर दिया है कि एएमयू में एप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर पढ़ लें।

1000 रुपये में होगा रजिस्ट्रेशन

एएमयू में एमबीबीएस और बीडीएस दाखिलों के लिए अलग से वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नीट एग्जाम होने से पहले ही अप्रैल में एएमयू के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क जमा कराना होगा। एएमयू से एमबीबीएस करने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्र को नीट में कम से कम 50 प्रतिशत और एससी, एसटी छात्र को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं।

यह है एएमयू की वेबसाइट – www.amucontrollerexams.com

http://www.amucontrollerexams.com/courses/faculties/guides/medicine.pdf

 

इस वेबसाइट पर जल्‍द शुरू होने वाली है NEET की आवेदन प्रक्रिया

 

One thought on “AMU में इस बार NEET से दाखिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *