बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय(BBAU) ने जारी किया नोटिफिकेशन

12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन की राह देख रहे युवाओं के लिए एडमिशन का मौका है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने दाखिलों के लिए आवेदन शुरू किए हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए 24 मई से 10 जून के बीच एडमिशन होंगे।
पीएचडी के इन सब्जेक्ट में मौका
इकोनोमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, एप्लाइड एनिमल साइंसेज, बायोटेक, फार्मा साइंस, एनवारयमेंटल माइक्रोबायोलॉजी, एजुकेशन, कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, लॉ, मैनेजमेंट, एप्लाइड कैमिस्टी, एप्लाइड स्टैट, एप्लाइड फिजिक्स, एप्लाइड हॉर्टिकल्चर, एप्लाइड मैथमेटिक्स और होम साइंस।
एमफिल में इन विषयों में करें आवेदन
अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, मैनेजमेंट, एप्लाइड फिजिक्स, एप्लाइड स्टैट, एमफिल-पीएचडी इंटिग्रेटेड कोर्स इन डेवलपमेंट स्टडीज।
पीजी में इन कोर्स में मौका
एमएससी – लाइफ साइंसेज, बायोटेक, ब्रेन एंड कॉग्निशिन साइंस, फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी, एनवायरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी, फूड माइक्रोबायोलॉजी एंड टोक्सीकोलॉजी, इंडस्टियल माइक्रोबायोलॉजी, एनवायरमेंटल साइंस, एनर्जी एनवायरमेंट, ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिलटी स्टडीज, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंफोर्मेशन सिक्योरिटी, पॉलिमर कैमिस्टी, एप्लाइड मैथमेटिक्स, एप्लाइड कैमिस्टी, एप्लाइड फिजिक्स, एप्लाइड स्टैट, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी, जूलॉजी और एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर।
एमटेक – सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, नैनो ऑप्टो इलेक्टोनिक्स व कंप्यूटर साइंस।
एमए – इकोनोमिक्स, हिस्टी, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिन, सोशियोलॉजी, डेवलपमेंट स्टडीज, एजुकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, हिंदी, अंग्रेजी।
एमबीए – रूरल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसॉर्स, फाइनेंस।
एमसीए- एमसीए व एमसीए ईवनिंग।
एलएलएम – ह्यूमन राइट, एलएलएम लॉ, एक वर्षीय एलएलएम और एलएलएम लॉ ईवनिंग।
एमफार्मा – फार्माकोलॉजी, फार्मासियुटिकल्स।
लाइब्रेरी साइंस – एमलिब आईएससी।
ग्रेजुएशन में इन कोर्स में करें आवेदन
बीटेक – सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्टोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग।
बी वॉक – लाइव स्टॉर्क प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट, फ्लोरिकल्चर एंड लैंडस्केप गार्डनिंग।
बीबीए – बीबीए एलएलबी ऑनर्स व बीबीए।
अन्य – बीएड, बीए ऑनर्स पब्लिक एडमिन, बीलिब आईएससी, बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बीकॉम इंटिग्रेटेड विद एमकॉम, बीएससी आईटी, बीसीएस।
Read Also-
IPU में 33,000 सीटों पर एडमिशन का मौका
कैसे करें आवेदन
सभी कोर्स में आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां दिये गए ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम पर क्लिक करें और आवेदन भरकर फीस भी ऑनलाइन जमा करा दें। ऑफलाइन के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, तीसरा तल, गौतम बुद्ध लाइब्रेरी से 1000 रुपये में फॉर्म खरीदने के साथ ही डिमांड डाफ्ट से भी फॉर्म मंगवा सकते हैं।
Important Dates-
ऑनलाइन आवेदन और फॉर्म बिक्री की लास्ट डेट – 31 मार्च 2017
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 15 अप्रैल 2017
एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की डेट्स – 26 मई से 10 जून 2017
यह है वेबसाइट – www.bbau.ac.in
For More Admission Alert, Click Here-
एडमिशन अलर्ट