Alert – इस बैंक में 101 पदों पर निकला भर्ती का मौका

05 अप्रैल 2017 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

केनरा बैंक ने 101 स्पेशयलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों पर 05 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कुछ पदों के लिए बीई, बीटेक, एमई, एमटेक और कुछ पदों के लिए केवल ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

इन पदों पर मौका

  • सर्टिफाइड इथिकल हैकर्स एंउ पेनेट्रेशन टेस्टर – 02 पद
  • साइबर फॉरेंसिक एनालिस्ट – 02 पद
  • एप्लीकेशन सिक्योरिटी टेस्टर – 04 पद
  • मैनेजर, सीए – 27 पद
  • मैनेजर डाटा एनालिटिक्स – 04 पद
  • मैनेजर फाइनेंस एनालिस्ट – 03 पद
  • मैनेजर इकोनोमिस्ट – 02 पद
  • एप्लीकेशन/वेब सिक्योरिटी पर्सनल – 01 पद
  • इंफोर्मेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर – 01 पद
  • बिजनेस एनालिस्ट – 03 पद
  • डाटा वेयरहाउस स्पेशलिस्ट – 03 पद
  • एक्सट्रेक्ट, ट्रांसफोर्म एंड लोड स्पेशयलिस्ट – 05 पद
  • बीआई स्पेशयलिस्ट – 05 पद
  • डाटा माइनिंग एक्सपर्ट – 02 पद
  • मैनेजर सिक्योरिटी – 19 पद
  • मैनेजर फाइनेंस एमएमजीएस-2 – 11 पद
  • सीनियर मैनेजर फाइनेंस एमएमजीएस-3 – 02 पद

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का ग्रेजुएशन डिग्री या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बीटेक या मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग या एमटेक होना जरूरी है। सभी पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन जरूरी हैं। आवेदक की आयु कुछ पदों के लिए 22 से 35 साल और कुछ पदों के लिए 25 से 40 साल, कुछ पदों के लिए 25 से 38 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 01 मार्च 2017 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले केनरा बैंक की वेबसाइट www.canarabank.com पर क्लिक करें। इसके बाद यहां रिक्रूटमेंट के विकल्प पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन भर दें। फीस भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।

 

कितना शुल्क

  • जनरल, ओबीसी – 600 रुपये
  • एससी, एसटी, पीएच – 100 रुपये

 

कैसे होगा चयन

सभी पदों के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को टेस्ट, ग्रुप डिस्‍क्‍शन और इंटरव्यू से गुजरना होगा। अलग-अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। प्रोफेशनल नॉलेज इन द एरिया ऑफ स्पेशलाइजेशन के 100 मार्क्स के 50 सवाल, टेस्ट ऑफ इंगलिश के 50 मार्क्स के 50 सवाल और लेटेस्ट डेवलपमेंट इन बैंकिंग इंडस्ट्री के 50 मार्क्स के 50 सवाल पूछे जाएंगे। कुल मिलाकर दो घंटे की परीक्षा में 200 मार्क्स के 150 सवाल हल करने होंगे। इसे क्वालिफाई करने वालों को ग्रुप डिस्कशन और फिर इंटरव्यू देना होगा।

 

पूरी जानकारी पढ़ने को क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

बीए पास के लिए बैंक में बड़ी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *