MBBS की इस परीक्षा में नहीं उम्र की सीमा

डॉक्टर बनने की एम्स प्रवेश परीक्षा आवेदन में बचे दो दिन

 

भले ही नेशनल एलिजबिलिटी कम एंटेंस टेस्ट(NEET) में सरकार ने उम्र का बंधन बांध दिया हो लेकिन एमबीबीएस दाखिलों की एक प्रवेश परीक्षा ऐसी भी है, जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है। जी हां, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(AIIMS) में एडमिशन को होने वाली प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में अब केवल दो दिन बचे हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन किया हो तो एम्स की वेबसाइट पर 23 फरवरी 2017 की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते है। उत्तराखंड में एम्स की प्रवेश परीक्षा देहरादून, हल्द्वानी, नैनीताल और रूड़की में आयोजित होगी। यह परीक्षा साढ़े तीन घंटे की होगी।

 

Important Dates-

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 23 फरवरी 2017 शाम 5 बजे तक
  • एम्स का एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 01 मई 2017
  • कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट की डेट – 28 मई 2017
  • रिजल्ट जारी होने की डेट – 14 जून 2017
  • एम्स एडमिशन की पहली काउंसिलिंग की डेट – 03-06 जुलाई 2017

 

यह है एग्जाम की फीस-

  • जनरल – 1000 रूपये
  • ओबीसी – 1000 रूपये
  • एससी – 800 रूपये
  • एसटी – 800 रूपये

 

यह है एम्स प्रवेश परीक्षा का सिलेबस-

Physics – Measurement, Motion, Circular Motion, Kinetic Theory Of Gases, Electricity, Physics Of Atom, Electro-Magnetic Induction, Solids, Nuclear Physics, Electronic Devices.

Chemistry- General And Inorganic Chemistry, Structure Of Atom, Molecule And Chemical Bond, Periodic Properties of Elements.

Biology- Developmental Biology, Diversity of Animal Life, Genetics and Evolution, Anatomy and Physiology of Plants, Internal Structure of Stem and Secondary Growth, Transpiration, Botany and Human Welfare.

 

उम्र की सीमा नहीं

एम्स  में एडमिशन के लिए कम से कम 17 साल उम्र होनी चाहिए लेकिन इससे अधिक की कोई सीमा नहीं है। जबकि नीट में आवेदन करने वाले की उम्र 17 से 25 साल होनी चाहिए। एम्स के मुताबिक 02 जनवरी 2001 या इसके बाद जन्म लेने वाले कैंडिडेट्स एम्स में एडमिशन को क्वालिफाई नहीं होंगे। जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्टी, बायोलॉजी और अंग्रेजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिएं जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 50 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।

 

यह होगा पेपर पैटर्न-

  • फिजिक्स – 60 प्रश्न
  • कैमिस्टी – 60 प्रश्न
  • बायोलॉजी – 60 प्रश्न
  • जनरल नॉलेज – 10 प्रश्न
  • एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग – 10 प्रश्न

 

यह मार्क्स लाने जरूरी(मिनिमम कटऑफ)

  • जनरल – 50 परसेंट
  • ओबीसी – 45 परसेंट
  • एससी, एसटी – 40 परसेंट

 

किस एम्स में कितनी सीटों पर मौका

  • नई दिल्ली – 100
  • भोपाल – 100
  • भुवनेश्वर – 100
  • जोधपुर – 100
  • पटना – 100
  • रायपुर – 100
  • ऋषिकेश – 100

(जनरल-350, ओबीसी-189, एससी-105, एसटी-56)

 

इतनी सस्ती है एम्स से एमबीबीएस-

  • रजिस्टेशन फीस – 25 रूपये
  • कॉशन मनी – 100 रूपये
  • ट्यूशन फीस – 1350 रूपये
  • लैब फीस – 90 रूपये
  • स्टूडेंट यूनियन फीस – 63 रूपये
  • हॉस्टल फीस – 990 रूपये
  • जिम फीस – 220 रूपये
  • पॉट फंड – 1320 रूपये
  • इलेक्टिसिटी चार्ज – 198 रूपये
  • मेस सिक्योरिटी – 500 रूपये
  • हॉस्टल सिक्योरिटी – 1000 रूपये

 

यहां करें ऑनलाइन आवेदन – www.aiimsexams.org

 

पूरी जानकारी पढ़ने को यहां क्लिक करें-

 

AIIMS प्रवेश परीक्षा आवेदन शुरू, यहां लें जानकारी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *