12 वीं के बाद इन 113 कोर्सेज में एडमिशन का मौका

CBSE ने जारी की लिस्ट, 12वीं के बाद ले सकते हैं इन कोर्सेज में दाखिला

iift admission mba

बोर्ड एग्जाम अपने समापन की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की सबसे बड़ी चिंता 12वीं के बाद कैरियर है। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके लिए बेहतर कैरियर विकल्प क्या हो सकता। जो सब्जेक्ट उन्हें पसंद है, वह देश मे कहा-कहां पढ़ाया जाता है।

सीबीएसई ने पहली बार एक सूची जारी की है, जिसमें 113 तरह के कैरियर विकल्पों की पूर्ण जानकारी शामिल है। सीबीएसई की सूची में 113 करियर विकल्‍प बताए गए हैं। इसमें आर्ट रेस्‍टोरेशन, एक्‍चूरियल साइंस, पब्‍ल‍िक रिलेशन, कॉर्पोरेट इंटेलिजेंस, इंजीनियरिंग, लिब्रल स्‍टडीज और लैंग्‍वेज आदि से संबंधित कोर्स शामिल हैं। सीबीएसई द्वारा जारी सूची 122 पेज की है।

भारत में 900 यूनिवर्स‍िटीज और 41000 कॉलेज हैं और cbse ने इन सभी कॉलेजों व यूनिवर्स‍िटीज के पाठ्यक्रमों को सूची में डालने की कोशिश की है, जहां छात्र अपनी आगे की पढ़ाई के लिए रास्‍ता तलाश सकते हैं।

सभी कोर्सेज की लिस्ट डाऊनलोड करने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *