एयरफोर्स में अफसर बनने का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

AFCAT 2020 : 30 दिसंबर 2019 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Afcat 2020

अगर आप इंडियन एयरफोर्स में अपने सपनों को उड़ान देना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। एयरफोर्स ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट(AFCAT) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। आप भी योग्यता और जुनून रखते हैं तो इसके लिए 30 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एयरफोर्स में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉनटेक्निकल) ब्रांच में ऑफिसर के पदों के लिए 22 फरवरी और 23 फरवरी 2020 को परीक्षा होगी। जरा सी सतर्कता और मेहनत के दम पर आप भी इस क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं इस परीक्षा की पूरी जानकारी।

यह योग्यता जरूरी
फ्लाइंग बैच : 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स के साथ कम से कम 60 परसेंट मार्क्स हों। साथ ही कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग पास होना चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी(टेक्निकल ब्रांच) : 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स के साथ कम से कम 60 परसेंट मार्क्स हों। इसके अलावा संबंधित ब्रांच के लिए संबंधित ट्रेड में बीटेक पास होना जरूरी है, जिसमें कम से कम 60 परसेंट मार्क्स हों।
ग्राउंड ड्यूटी(नोन टेक्निकल ब्रांच)
1-एडमिनिस्ट्रेशन : कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएट हो।
2-लॉजिस्टिक : कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएट हो।
3-अकाउंट्स : कॉमर्स में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएट हो।
4-एनसीसी स्पेशल एंट्री, फ्लाइंग ब्रांच : एनसीसी का सी सर्टिफिकेट हो। 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 65 परसेंट मार्क्स हों।
(फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदक की आयु 01 जनवरी 2021 को 20 से 24 वर्ष के बीच हो। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नोन टेक्निकल के लिए 01 जनवरी 2021 को आयु 20 से 26 वर्ष के बीच हो।)

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 01 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 30 दिसंबर 2019
AFCAT 2020 Exam की डेट : 22-23 फरवरी 2020

यह होगा एग्जाम पैटर्न
एफकैट में इंग्लिश, जीएस, मैथ और रीजनिंग के रूप में चार विषयों से 100 प्रश्न आते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय मिलता है। पेपर में प्रत्येक प्रश्न 3-3 अंक के होते हैं। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यानी किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके सही अंक में से 1 अंक काट लिया जाएगा।

मैथ्स की तैयारी ऐसे करें
मैथ्स से ज्यादा कठिन प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं। बीते वर्षों के पेपर पैटर्न को देखा जाए, तो 12 से 15 प्रश्न इस विषय के तहत पूछे जाते हैं। आप इस विषय में अच्छे अंक पा सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ टॉपिक्स की अच्छी तरह से प्रैक्टिस करनी होगी, जैसे कि एलसीएम ऐंड एचसीएफ, पर्सेंटेज, प्रॉफिट ऐंड लॉस, रेशियो, एवरेज, मिक्सचर ऐंड एलिगेशन, टाइम ऐंड वर्क, पाइप ऐंड सिस्टर्न, टाइम ऐंड डिस्टेंस तथा बोट ऐंड स्ट्रीम इत्यादि। ये सभी 10वीं स्तर के अध्यायों से होते हैं, जिनकी अच्छी तैयारी करके आप आराम से 35 से 45 अंक तक पा सकते हैं।

इंग्लिश की तैयारी ऐसे करें
इंग्लिश विषय से इस पेपर में करीब 25 से 30 प्रश्न आते हैं। अगर आप कुछ प्रमुख चैप्टर्स जैसे कि अनसीन पैसेज, क्लोज टेस्ट, कॉमन एरर्स, वर्ड्स पावर्स इत्यादि की तैयारी कर लेते हैं, तो इसमें 75 से 90 अंक तक हासिल किया जा सकता है।

जनरल नॉलेज की तैयारी ऐसे करें
जनरल नॉलेज से करीब 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें ज्यादातर प्रश्न करेंट अफेयर्स, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस तथा जनरल साइंस से होते हैं। इसके लिए पिछले छह माह का करेंट अफेयर्स अच्छी तरह तैयार कर लीजिए। कोशिश करें कि जीके और करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को एग्जाम तक कम से कम 3 से 4 बार रिवाइज कर लें। इस पर पकड़ बनाकर आप 60 से 75 अंक तक पा सकते हैं।

रीजनिंग की तैयारी ऐसे करें
सभी परीक्षाओं में यह विषय बहुत स्कोरिंग माना जाता है। एफ्कैट के बीते वर्षों के पेपर्स में इसी विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न भी पूछे गए हैं। इस पेपर में रीजनिंग के अंतर्गत प्रश्न दो पार्ट में पूछे जाते हैं। पहला पार्ट वर्बल रीजनिंग का होता है जिससे करीब 30 से 35 प्रश्न आते हैं, जबकि दूसरा पार्ट नॉन-वर्बल रीजनिंग का होता है। वर्बल रीजनिंग में एनालॉगी, क्लासिफिकेशन, वेन डॉयाग्राम,सिलोजिज्म, स्टेटमेंट्स ऐंड आग्र्यूमेंट्स, स्टेटमेंट ऐंड अजेम्प्सन, ब्लड रिलेशन तथा सिटिंग अरेंजमेंट जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं। पार्ट 2 से करीब 18 से 20 प्रश्न आते हैं।

AFCAT Notification 2020 देखने को क्लिक करें
AFCAT 2020 Apply करने को क्लिक करें
Jobs की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *