Admission Alert – 12वीं के बाद गढ़वाल यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज में करें आवेदन

10 अप्रैल 2017  से 10 मई 2017 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

File Pic.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नए सेशन के एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 10 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यूनिवर्सिटी के कैंपस में एडमिशन केवल प्रवेश परीक्षा से किया जाएगा। गढ़वाल यूनिवर्सिटी की यह प्रवेश परीक्षाएं 05 से 08 मई 2017 के बीच किया जाएगा। इसके बाद काउंसिलिंग से एडमिशन किए जाएंगे।

 

स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंसेज – एमएससी फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स, रूरल टेक्नोलॉजी, सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी।

स्कूल ऑफ अर्थ साइंसेज – एमए एमएससी डिफेंस एंड स्टडीज, एमएससी ज्योग्राफी, एमएससी जियोलॉजी, एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस।

स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज – एमएससी बायोकैमिस्ट्री, एमएससी बॉटनी, एमएससी एनवायरमेंट साइंसेज, हिमालयन बायोडाइवर्सिटी, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, इंटिग्रेटेड पांच वर्षीय एमएससी बायोटेक्नोलॉजी।

स्कूल ऑफ साइंसेज – बीफार्मा, एमफार्मा, एमए होम साइंस, एमए, एमएससी मैथ्स, स्टैट, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी फिजिक्स, एमएससी फार्मास्यूटिकल्स कैमिस्ट्री।

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – बीटेक सीएसई, आईटी, एमई, इंस्ट्रूमेंटेशन व एमसीए।

स्कूल ऑफ आर्ट्स, कम्यूनिकेशन एंड लैंग्वेज – एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग, इंगलिश, हिंदी, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, म्यूजिक, वोकल, ताना, संस्कृत, थियेटर, बी लिब एंड इंफोर्मेशन साइंस।

स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज – एमए आर्कियोलॉजी, इकोनोमिक्स, हिस्ट्री, फिलोसॉफी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए एंथ्रोपोलॉजी।

स्कूल ऑफ कॉमर्स – एमकॉम।

स्कूल ऑफ एजुकेशन – बीपीएड, एमपीएड, एमए एजुकेशन, एमए योगा एंड आलटरनेट थेरेपी, मास्टर इन एक्सटेंशन एजुकेशन, एमएड।

स्कूल ऑफ लॉ – एलएलबी, एलएलएम।

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट – बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, एमबीए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट।

पीजी डिप्लोेमा – बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंपनी एडमिनिस्ट्रेशन, एनवायरमेंटल मैनेजमेंट, एनवायरमेंटल इकोनोमिक्स, ह्यूमन राइट्स एंड वैल्यू एजुकेशन, टूरिज्म, वूमैन स्टउीज, योगिक साइंस।

 

यहां करें ऑनलाइन आवेदन – www.entrance.hnbguedrp.in

Click For More Admission Update

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *