भारतीय सेना ने गर्ल्स के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
12वीं के बाद नर्सिंग में भविष्य बनाने वाली गर्ल्स के लिए सेना एक अच्छा मौका लाई है। सेना के विभिन्न संस्थानों में बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केवल 12 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है।
इन शहरों में होगा एंट्रेंस
आगरा, अंबाला, बैंगलोर, भोपाल, चंडीमंदिर, चेन्नई, दानापुर, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, झांसी, कोचि, कोलकाता, लखनऊ, मेरठ, मुंबई, सिकंदराबाद, तिरुवनंतपुरम, एझिमाला, पुणे एंड वेलिंगटन।
यह योग्यता जरूरी
- केवल वही फीमेल कैंडिडेट्स आवेदन कर सकती हैं, जो कि अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा या लीगल सेपरेट हों।
- आवेदक की आयु एक अक्तूबर 1992 से 30 सितंबर 2000 के बीच होनी चाहिये।
- 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिये।
- ओपेन स्कूल या प्राइवेट से 12वीं करने वाली गर्ल्स इस एग्जाम के लिए एप्लाई नहीं कर सकती हैं।
- आवेदक की हाइट 148 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिये। नॉर्थ ईस्ट की कैंडिडेट्स को पांच सेंटीमीटर तक की छूट मिलेगी।
- आवेदन करने वाली गर्ल्स का चेस्ट का एक्स-रे और यूएसजी जांच होगी।
ऐसे होगा चयन
आवेदन करने वाली कैंडिडेट्स को 90 मिनट का ऑब्जेक्टिव टाइप रिटेन एग्जाम देना होगा। इसमें जनरल इंगलिश, बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और जनरल इंटेलीजेंस के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह एग्जाम अप्रैल 2017 में होगा। इसे क्वालिफाई करने वाली गर्ल्स का मई 2017 में इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के बाद सभी चयनित कैंडिडेट्स का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। उन्हें स्पेशल मेडिकल बोर्ड के सामने खुद को फिट साबित करना होगा।
कहां कितनी सीटें
- एएफएमसी पुणे – 40
- सीएच(ईसी), कोलकाता – 30
- आईएनएचएस, अश्वीनी – 40
- एएच(आर एंड आर), नई दिल्ली – 30
- सीएच(सीसी), लखनऊ – 40
- सीएच(एएफ), बैंगलोर – 30
कैसे करें एप्लाई
- सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भरें। इसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करायें।
- 12 मार्च तक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।
- आवेदन पत्र में अपनी ईमेल आईडी सही भरें। यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखें, ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आसानी हो। आवेदन में अपना एक मोबाइल नंबर जरूर दें, ताकि आपको समय से जानकारी मिल सके।
- आवेदन का शुल्क 150 रुपये होगा।
- 27 मार्च को ऑनलाइन एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।
यहां करें एप्लाई – www.joinindarmy.nic.in/www.indarmy.gov.in
MBBS की इस परीक्षा में नहीं उम्र की सीमा
