Admission Alert – NID से पीएचडी का मौका

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान(NID) ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप डिजाइनिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने पीएचडी के लिए आवेदन मांगे है। आप भी इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं।

 

Important Dates-

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 31 मार्च 2017

एनआईडी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 14 अप्रैल 2017

डिजाइन रिसर्च टेस्ट(डीआरटी) की डेट – 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2017

फाइनल रिजल्ट जारी होने की डेट – 05 मई 2017

 

कैसे मिलेगी एंट्री

पीएचडी में एडमिशन के लिए तीन स्टेज की प्रक्रिया होगी। स्टेज 1 के तहत एलिजबिलिटी क्राइटेरिया के हिसाब से कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे। यहां शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स को डिजाइन रिसर्च टेस्ट देना होगा। यह एनआईडी के अहमदाबाद या गांधीनगर कैंपस में होगा। टेस्ट क्वालिफाई करने वालों को इंटरव्यू देना होगा। इसके बाद उनका फाइनल सेलेक्शन होगा।

 

फुल टाइम और पार्टटाइम पीएचडी

एनआईडी की ओर से फुलटाइम और पार्ट टाइम पीएचडी का मौका दिया जा रहा है। फुलटाइम पीएचडी की ड्यूरेशन पांच साल और पार्टटाइम की तीन साल होगी।

 

NID Phd Fees.

 

यह योग्यता जरूरी

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिजाइन में मास्टर डिग्री या कम से कम पांच वर्ष का डिप्लोमा जरूरी।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से या तो डिजाइन में तीन वर्षीय बैचलर डिग्री या फिर कम से कम चार साल का एसएलपीईपी डिप्लोमा इन डिजाइन जरूरी।

 

कैसे करें एप्लाई

  • सबसे पहले एनआईडी की वेबसाइट www.nid.edu पर क्लिक करें।
  • यहां दिये गए विकल्प पर क्लिक करेंगे तो एक आवेदन पत्र खुलेगा। इसे पूरा भरें।
  • ध्यान रहे कि आवेदन में अपना ईमेल और मोबाइल नंबर जरूर भरें।
  • आवेदन के साथ 2000 से 3000 शब्दों का रिसर्च प्रपोजल जरूर भेजें।
  • कम से कम तीन रेफरी की ओर रिकमेंडेशन का लैटर पीडीएफ फॉर्मेट में भेजें।

 

यह है आवेदन का शुल्क

जनरल, ओबीसी के लिए – 5000 रुपये

एससी, एसटी, पीएच के लिए – 2500 रुपये

 

PhD Admissions Cell-

National Institute of Design

Paldi, Ahmedabad 380 007

Email – phdadmissions@nid.edu

Phone – +91 79 2662 9678 (only Monday to Friday, 1430 hrs. to 1730 hrs.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *