Admission Alert – यहां निकला 31 कोर्स की 4635 सीटों पर मौका

दिल्ली में फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स करने को होगा CET 2017

Concept Pic.

दिल्ली के विभिन्न तकनीकी एवं प्रशिक्षण संस्थानों के 31 कोर्स की 4635 डिप्लोमा सीटों पर एडमिशन का मौका है। डिपार्टमेंट ऑफ टेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन ने कॉमन एंटेंस टेस्ट सीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। सभी कोर्स में एडमिशन के लिए 27 और 28 मई 2017 को एग्जाम होगा।

 

इन कोर्स में है मौका

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एप्लाइड आर्ट्स, फैशन डिजाइन, पॉलिमर टेक्नोलॉजी, प्रिटिंग टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन, लाइब्रेरी ऐंड इन्फर्मेशन साइंस, गारमेंट फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी, टेक्स्टाइल डिजाइन, टूल ऐंड डाई मेकिंग, आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी आदि।

 

यह भी पढ़ें-

आईपीयू में 33000 सीटों पर एडमिशन का मौका

 

कब होगा सीईटी 2017

टेस्ट 1 – सभी 10वीं आधारित इंजीनियरिंग व नोन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए – 28 मई 2017

टेस्ट 2 – मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस इंगलिश के लिए – 27 मई 2017

टेस्ट 3 – मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस हिंदी के लिए – 27 मई 2017

टेस्ट 4 – फार्मेसी, 12वीं आधारित – 28 मई 2017

टेस्ट 5 – लेटरल एंटी ऑफ आईटीआई होल्डर, 12वीं पास के लिए तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन को – 27 मई 2017

 

यह भी जानें-

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 20 अप्रैल 2017
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
  • सीईटी से सरकारी से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक, प्राइवेट पॉलिटेक्निक और एडेड संस्थानों में एडमिशन किए जाएंगे।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन – www.cetdelhi.nic.in

 

पूरी जानकारी व नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *