Admission Alert – उत्तराखंड में इन कोर्स में आया दाखिले का मौका

UKSEE 2017 के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

 

यूकेएसईई 2017 के लिए 15 अप्रैल से करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UKSEE) 2017 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहली बार यूकेएसईई एग्जाम ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन मोड में भी दिया जा सकता है। उत्तराखंड के पांच सिटी में यह एग्जाम ऑनलाइन भी कराया जाएगा।

 

यूकेएसईई के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इस बार तीन और कोर्सेज एमबीए, एमटेक और एमफार्मा में भी यूकेएसईई से ही एडमिशन किए जाएंगे। इसके लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन के समय ही कैंडिडेट के पास यह ऑप्‍शन होगा कि वह एग्जाम का ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड सेलेक्ट कर लें।

 

इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन

  • बीफार्मा
  • बीएचएमसीटी
  • एमसीए
  • बीफार्मा लेटरल एंट्री
  • बीटेक
  • एमबीए
  • एमफार्मा
  • एमटेक
  • एमसीए लेटरल एंट्री

 

कब होगा एंट्रेंस

  • बीफार्मा, बीएचएमसीटी, एमसीए, बीफार्मा लेटरल एंट्री और बीटेक लेटरल – 13 मई 2017
  • एमबीए, एमफार्मा, एमटेक और एमसीए लेटरल एंट्री – 14 मई 2017

 

इन सिटीज में होंगे एग्जाम सेंटर

  • ऑफलाइन एग्‍जाम – देहरादून, रुड़की, हल्द्वानी, श्रीनगर, द्वाराहाट, गोपेश्वर, टिहरी और पिथौरागढ़
  • ऑनलाइन एग्जाम – देहरादून, रुड़की, हल्द्वानी, श्रीनगर और द्वाराहाट

 

Important Dates-

  • प्रॉसपेक्टस जारी होने की डेट – 12 अप्रैल 2017
  • ऑनलाइन एप्लाई शुरू होने की डेट – 15 अप्रैल 2017
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 30 अप्रैल 2017

 

यह होगा आवेदन का शुल्क

  • जनरल, ओबीसी कैं‌डिडेट्स – 1500 रुपये
  • एससी, एसटी कैं‌डिडेट्स – 750 रुपये

 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

For More Admission Updates, Click Here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *