Breaking News : देहरादून की नामी कॉलोनी हुई सील, डीएम ने बनाया कंटेन्मेंट जोन

Corona Cases In Dehradun : आज देहरादून में सामने आए कोरोना के 221 मामले, प्रदेश में 550 केस

Corona dehradun

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना की रफ्तार(corona case in dehradun) थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को कोरोना के मामले सामने आने के बाद डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने एक नामी कॉलोनी को कंटेन्मेंट जोन बना दिया।

रविवार को उत्तराखंड कोरोना के 550 नए मामले सामने आए जबकि 148 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई। दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रविवार को मौत हो गई। देहरादून में रविवार को कोरोना के 221 नए मामले सामने आए।

देहरादून की विजय पार्क कॉलोनी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद डीएम ने इस कॉलोनी को सील कर दिया। फिलहाल कॉलोनी के लोग अपने घरों में रहेंगे। घर का एक सदस्य घर के जरूरी सामान सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई दुकान से खरीद सकेंगे।

Uttarakhand में अब तक बने कंटेन्मेंट जोन

Corona, dehradun, covid case in dehradun, corona case in uttarakhand, dehradun containment zone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *