ज्वाइन इंडियन आर्मी पर पंजीकरण हुए शुरू
अगर आप सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो इसकी भर्ती का बड़ा मौका उत्तराखंड में आया है। सेना ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिये भर्ती की राह खोली है। यह भर्ती रैली गौचर स्थित दशहरा मैदान में होगी। ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी से 13 अप्रैल तक किए जा सकते है।

कैसे शामिल हों रैली में
इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) पर क्लिक करना होगा। यहां बायीं ओर आपको रजिस्टर का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलेगा। इसे ऑनलाइन भर दें। सभी जानकारी सही-सही भरें, क्योंकि दी गई जानकारी के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे।
किस जिले की कब भर्ती
उत्तरकाशी – 26 अप्रैल 2017
टिहरी – 27 अप्रैल 2017
चमोली – 28 अप्रैल 2017
रूद्रप्रयाग – 29 28 अप्रैल 2017
उत्तराखंड व यूपी के सभी जिलों के इंडियन गोरखा – 30 28 अप्रैल 2017
सेना भर्ती दौड़ के नए नियम के किए क्लिक करें