MHRD Minister Postponed NEET, JEE Exams
जुलाई में आयोजित होने वाली JEE Main और NEET परीक्षाओं के बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नई घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल ये परीक्षायें स्थगित की जा रही हैं। इनकी नई डेट्स जारी की गई हैं।
जेईई मेन की परीक्षा 1-6 सितंबर, 2020 के बीच जबकि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को होगी। इसी तरह NEET परीक्षा 13, 2020 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
MHRD ने एक्सपर्ट पैनल से थर्सडे को समीक्षा करके रिपोर्ट देने के लिए कहा था, इसके तहत पैनल ने कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं की तारीख़ आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था। पहले MHRD ने JEE Main की परीक्षा की तारीख 18 जुलाई और NEET की परीक्षा की तारीख़ 26 जुलाई को रखी थी। JEE परीक्षा के लिए 9 लाख और NEET के लिए 16 लाख बच्चों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कोरोना की महामारी के चलते छात्र लगातार परीक्षाओं की डेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।