यहां आया 672 पदों पर भर्ती का बड़ा मौका

UP SSSC Recruitment 2019 के लिए 19 फरवरी तक आवेदन का मौका

job alert

अगर आप ग्रेजुएशन पास हैं तो उत्तर प्रदेश में 672 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका है। इन सभी पदों के लिए 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 672

सहायक चकबंदी अधिकारी: 94 पद (सामान्य-69, एसटी-01, ओबीसी-24)

विपणन निरीक्षक: 194 पद (सामान्य-99, एससी-40, एसटी-03, ओबीसी-52)

पूर्ति निरीक्षक: 151 पद (सामान्य-77, एससी-29, एसटी-04, ओबीसी-41)

सहायक उद्यान निरीक्षक: 89 पद (सामान्य-37, एससी-32, एसटी-02, ओबीसी-18)

अपर जिला सूचना अधिकारी: 11 पद (सामान्य-11)

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत: 107 पद (सामान्य-46, एससी-22, एसटी-04, ओबीसी-35)

राजस्व निरीक्षक: 26 पद (सामान्य-09, एससी-05, एसटी-01, ओबीसी-11)

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 30 जनवरी 2019

ऑनलाइन फीस जमा करने की डेट: 30 जनवरी 2019

ऑनलाइन आवेदन, फीस की लास्ट डेट: 19 फरवरी 2019

आवेदन में करेक्शन की डेट: 26 फरवरी 2019

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 225 रुपये

एससी, एसटी: 105 रुपये

दिव्यांग: 25 रुपये

 

यह योग्यता जरूरी

सहायक चकबंदी अधिकारी: आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक पास होना जरूरी है।

विपणन निरीक्षक: आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक होने के साथ ही हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

पूर्ति निरीक्षक: आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक के साथ ही हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।

सहायक उद्यान निरीक्षक: आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी बायोलॉजी ग्रुप होना चाहिए।

अपर जिला सूचना अधिकारी: आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हिंदी विषय के साथ स्नातक पास होना जरूरी है।

अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत): आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्नातक उपाधि होनी चाहिए। डोएक का ओ लेवल प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

राजस्व निरीक्षक: आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कॉमर्स या इकोनोमिक्स के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

(नोट- सभी पदों के लिए आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के तहत की जाएगी।)

 

हिंदी में भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

JOB की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *