BSF में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें

BSF SSB Constable Tradesman Recruitment 2019 के लिए 31 जनवरी से 30 दिन के भीतर कर सकते हैं आवेदन

bsf

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कांस्टेबल ट्रेड्समैन (पुरुष एवं महिला) वर्ग के लिए बंपर भर्ती का मौका आया है। इसके तहत 1763 पदों पर भर्ती की जाएगी। 31 जनवरी 2019 से अगले 30 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर बीएसएफ मुख्यालय को भेजना होगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 1763

सीटी कॉब्लर: 32 (सामान्य-21, ओबीसी-05 ,एससी-03, एसटी-03)

सीटी टेलर: 36 (सामान्य-25, ओबीसी-05, एससी-03, एसटी-03)

सीटी कारपेंटर: 13 (सामान्य-12, ओबीसी-01, एससी-0, एसटी-0)

सीटी कुक: 561 (सामान्य-291, ओबीसी-131, एससी-89, एसटी-50)

सीटी डब्ल्यू सी: 320 (सामान्य-168, ओबीसी-73, एससी-53, एसटी-26)

सीटी डब्ल्यू एम: 253 (सामान्य-132, ओबीसी-59, एससी-39, एसटी-23)

सीटी बार्बर: 146 (सामान्य-76, ओबीसी-34, एससी-23, एसटी-13)

सीटी स्वीपर: 389 (सामान्य-203, ओबीसी-88, एससी-65, एसटी-33)

सीटी वेटर: 09 (सामान्य-06, ओबीसी-01, एससी-01, एसटी-01)

सीटी पेंटर: 01 (सामान्य-0, ओबीसी-0, एससी-01, एसटी-0)

सीटी ड्राफ्टमैन: 01 (सामान्य-0, ओबीसी-01, एससी-0, एसटी-0)

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 अगस्त 2019 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का कार्य अनुभव या कम से कम एक सर्टिफिकेट कोर्स हो या दो वर्ष का डिप्लोमा हो। नागा, मिजा सहित सभी राज्यों एव केंद्र शासित प्रदेशों की अनुसचित जनजातियों के आदिवासियों के लिए कदम 162.5 सेमी और सीना 76-81 सेमी होना चाहिए। गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरी, मराठा श्रेणियों तथा सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालया, असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, जम्मू एवं कश्मीर के लेह एवं लद्दाख रीजन से संबंधित उम्मीदवारों से संबंधित पुरुष आवेदकों के लिए कद 165 सेमी और सीना 78-83 सेमी होना  चाहिए। अन्य राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं के लिए कद 167.5 सेमी और सीना 78-83 सेमी होना चाहिए।

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in से प्रपत्र डाउनलोड कर लें। इसे भरकर सभी प्रमाण पत्रों की कॉपी साथ लगाकर बीएसएफ मुख्यालय को भेजना होगा।

 

JOB की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *