Bihar Military Police Ground में 01 से 14 फरवरी 2019 में होगी भर्ती, 31 दिसंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन

बिहार में सेना की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 01 से 14 फरवरी 2019 तक भर्ती रैली होगी। इस रैली में शामिल होने के लिए 26 नवंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यह भर्ती सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल एविएशन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों के लिए होगी। भर्ती रैली में बिहार के अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जेहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जिले के युवा हिस्सा ले सकते हैं। यह भर्ती रैली बिहार मिलिट्री पुलिस बीएमपी 3 के बोधगया स्थित ग्राउंड में होगी।
किस पद पर क्या योग्यता जरूरी
सोल्जर जनरल ड्यूटी: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 21 वर्ष के बीच हो। हाइट कम से कम 169 सेंटीमीटर हो। वजन कम से कम 50 किलोग्राम हो। कम से कम 33 परसेंट मार्क्स के साथ 10वीं पास होना जरूरी है।
सोल्जर टेक्निकल: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो। हाइट कम से कम 169 सेंटीमीटर हो। वजन कम से कम 50 किलोग्राम हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कम से कम 50 परसेंट मार्क्स से 12वीं पास हो।
सोल्जर टेक्निकल एविएशन: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो। हाइट कम से कम 169 सेंटीमीटर हो। वजन कम से कम 50 किलोग्राम हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कम से कम 50 परसेंट मार्क्स से 12वीं पास हो।
सोल्जर नर्सिंग: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो। हाइट कम से कम 169 सेंटीमीटर हो। वजन कम से कम 50 किलोग्राम हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कम से कम 50 परसेंट मार्क्स से 12वीं पास हो।
सोल्जर क्लर्क: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो। हाइट कम से कम 162 सेंटीमीटर हो। वजन कम से कम 50 किलोग्राम हो। साइंस, आर्ट या कॉमर्स में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स से 12वीं पास हो।
सोल्जर ट्रेड्समैन: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो। हाइट कम से कम 169 सेंटीमीटर हो। वजन कम से कम 50 किलोग्राम हो। 10वीं या आईटीआई पास हो।
Important Dates
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट: 26 नवंबर से 31 दिसंबर 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट: 03 जनवरी से 05 जनवरी 2019
बिहार आर्मी भर्ती की डेट: 01 फरवरी से 14 फरवरी 2019
पूरा नोटिफिकेशन हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने को क्लिक करें
सेना भर्ती की और जानकारी के लिए क्लिक करें