12वीं के बाद Hotel Industry में छाने का मौका

नेशनल काउंसिल फोर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलोजी(NCHMCT) की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

 

 

 

(File Pic)

अगर आप 12वीं के बाद कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो होटल इंडस्ट्री का शानदार मौका आपका इंतजार कर रहा है। एनसीएचएमसीटी ने देशभर के 21 सेंट्रल, 19 स्टेट, 1 पब्लिक सेक्टर और 14 प्राइवेट होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसकी प्रवेश परीक्षा(JEE 2017) देशभर में एक साथ 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। देश में होटल मैनेजमेंट की 8124 सीटों पर इस प्रवेश परीक्षा से एडमिशन दिए जाएंगे।

 

इंपोर्टेंट डेट्स-

  • ऑनलाइन एप्लाई करने की लास्ट डेट – 14 अप्रैल 2017
  • एडमिट कार्ड जारी होने की डेट- 19 अप्रैल 2017 के बाद
  • रिटेन टेस्ट की डेट – 29 अप्रैल 2017
  • एग्जामिनेशन की टाइमिंग – सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
  • रिजल्ट जारी होने की डेट – मई के थर्ड वीक में
  • एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की डेट – मई के लास्ट वीक और जून के फर्स्ट वीक में
  • एकेडमिक सेशन शुरू होने की डेट – 17 जुलाई 2017 से

 

केवल 12वीं पास काफी

  • कैंडिडेट्स का 12वीं पास होने के साथ ही 12वीं में अनिवार्य तौर पर इंगलिश सब्जेक्ट होना चाहिए।
  • सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट की अधिकतम आयु 01 जुलाई 2017 को 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एससी, एसटी कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

यह होगा पेपर का पैटर्न

  • न्यूमेरिक एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टीट्यूड – 30 प्रश्न
  • रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन – 30 प्रश्न
  • जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स – 30 प्रश्न
  • इंगलिश लैंग्वेज – 60 प्रश्न
  • एप्टीट्यूड फोर सर्विस सेक्टर – 50 प्रश्न
  • कुल प्रश्नों की संख्या – 200

(जेईई 2017 का यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों लैंग्वेज में आएगा।)

 

यहां होगा एंट्रेंस एग्जाम

अहमदाबाद, कोचि, बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गोवा, गुरदासपुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, जम्मू, जबलपुर, जयपुर, जमशेदपुर, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, पुडुचेरी, पुणे, रायपुर, शिलांग, शिमला, सिलिगुड़ी, श्रीनगर, त्रिरुवनंतपुरम और वाराणसी।

 

इस कोर्स में मिलेगा एडमिशन

बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम : तीन वर्ष और छह सेमेस्टर का कोर्स।

 

यहां कैरियर का मौका

  • मैनेजमेंट ट्रेनी इन होटल एंड एलाइड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज
  • किचेन मैनेजमेंट/हाउसकीपिंग मैनेजमेंट पोजिशन इन होटल्स
  • फ्लाइट किचेन एंड ऑन बोर्ड फ्लाइट सर्विसेज
  • इंडियन नेवी हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज
  • गेस्ट/कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव इन होटल एंड अदर सर्विस सेक्टर
  • मैनेजमेंट ट्रेनी/एग्जीक्यूटिव इन इंटरनेशनल एंड नेशनल फास्ट फूड चेन्स
  • हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूशनल कैटरिंग
  • फैकल्टी इन होटल मैनेजमेंट/फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट्स
  • शिपिंग एंउ क्रूज लाइन
  • मार्केटिंग/सेल्स एग्जीक्यूटिव इन होटल एंड अदर सर्विस सेक्टर
  • रेलवे हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग सर्विसेज
  • स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन
  • रिजोर्ट मैनेजमेंट
  • सेल्फ एम्प्लॉयमेंट थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप
  • मल्टीनेशनल कंपनियां फोर देयर हॉस्पिटल सर्विसेज

 

यह है फीस स्ट्रक्चर(गवर्नमेंट स्पांसर्ड इंस्टीट्यूट्स में)

  • फर्स्ट सेमेस्टर – 56,500 रुपये
  • सेकेंड सेमेस्टर – 42,200 रुपये
  • थर्ड सेमेस्टर – 47,600 रुपये
  • फोर्थ सेमेस्टर – 43,100 रुपये
  • फिफ्थ सेमेस्टर – 53,600 रुपये
  • सिक्स्थ सेमेस्टर – 49,100 रुपये

(प्राइवेट इंस्टीट्यूट में फीस की जानकारी उनकी वेबसाइट से ली जा सकती है।)

 

अधिक जानकारी के लिए यहां ईमेल/फोन करें

nchmct@applyadmission.net

18001803151(केवल वर्किंग डेज में कॉल करें)

यहां करें ऑनलाइन एप्लाईwww.applyadmission.net, www.nchm.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *