मौसम विभाग ने जारी की 48 घंटे भारी तूफान की चेतावनी, देहरादून सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी तूफान की चेतावनी जारी की है। इसकी स्पीड 70 से 80 किमी प्रति घंटा होगी। राजस्थान में सोमवार को दोपहर बाद तेज आंधी आई, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
उत्तराखंड में देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार के जिलाधिकारी ने 8 मई को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसके तहत 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।