11 जनवरी 2018 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) ने देशभर के 1183 केंद्रीय विद्यालयों(KV) में ऑफिस कैडर, लाइब्रेरियन और नोन टीचिंग के 1017 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। इसके लिए 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यहां निकली 1221 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या: 1017
डिप्टी कमिश्नर ग्रुप ए – 04
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप ए – 13
एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रुप ए – 07
फाइनेंस ऑफिसर ग्रुप बी – 02
असिस्टेंट इंजीनियर ग्रुप बी – 01
असिस्टेंट ग्रुप बी – 27
हिंदी ट्रांसलेटर ग्रुप बी – 04
अपर डिविजन क्लर्क ग्रुप सी – 146
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 ग्रुप सी – 38
लोवर डिविजन क्लर्क ग्रुप सी – 561
लाइब्रेरियन ग्रुप बी – 214
854 पदों पर बंपर भर्ती का बड़ा मौका
यह योग्यता जरूरी
डिप्टी कमिश्नर ग्रुप ए – कम से कम मास्टर डिग्री पास हो। इसके साथ बीएड और कम से कम पांच साल का बतौर असिस्टेंट कमिश्नर अनुभव हो।
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप ए – कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ पीजी डिग्री और बीएड जरूरी। तीन वर्ष का अनुभव जरूरी।
एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रुप ए – किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी। सुपरविजनरी पोस्ट का अनुभव हो।
फाइनेंस ऑफिसर ग्रुप बी – कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बीकॉम जरूरी और चार वर्ष का अनुभव हो।
असिस्टेंट इंजीनियर ग्रुप बी – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक जरूरी। दो वर्ष का अनुभव हो।
असिस्टेंट ग्रुप बी – किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट पास हो। कम से कम यूडीसी के तौर पर तीन वर्ष का अनुभव हो।
हिंदी ट्रांसलेटर ग्रुप बी – किसी मान्यता प्रापत विवि से हिंदी और अंग्रेजी में मास्टर डिग्री पास हो।
अपर डिविजन क्लर्क ग्रुप सी – ग्रेजुएशन पास हो और कम से कम तीन वर्ष का अपर लोवर डिविजन क्लर्क का अनुभव हो।
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 ग्रुप सी – 12वीं पास हो। 80 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार हो।
लोवर डिविजन क्लर्क ग्रुप सी – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो।
लाइब्रेरियन ग्रुप बी – लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री हो या किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन के साथ कम से कम एक वर्ष का लाइब्रेरी का डिप्लोमा हो।
उत्तराखंड मेट्रो रेल में निकली भर्ती, करें आवेदन
ऐसे होगा चयन
आवेदकों के लिए अलग-अलग पद के हिसाब से चयन प्रक्रिया निर्धारित है। सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा देनी अनिवार्य होगी। देश के 76 शहरों में यह परीक्षा कराई जाएगी।
इन शहरों में होगी भर्ती की परीक्षा
आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, अंबाला, अमृतसर, औरंगाबाद, बरेली, बंगलुरु, बेहरामपुर, भागलपुर, जयपुर, जालंधर, जम्मू, जमशेदपुर, जोधपुर, कानपुर, कोलकाता, कुरनूल, कुरुक्षेत्र, लखनऊ, लुधियाना, भटिंडा, भिलाई नगर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिकानेर, बिलासपुर, बोकारो स्टील सिटी, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धनबाद, डिब्रूगढ़, एरनाकुलम, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गंुटूर, गुरुग्राम, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, मंगलौर, मेरठ, मोहाली, मंुबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नागपुर, नंदेद, नासिक, नवी मंुबई, नई दिल्ली, नोएडा, पटियाला, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, रुड़की, सीकर, सूरत, तिरुवनंतपुरम, त्रिसर, उदयपुर, उज्जैन, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम।
यहां आया 2800 पदों पर भर्ती का अवसर
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 21 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 11 जनवरी 2018
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट या परीक्षा की डेट – केविएस जारी करेगा
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें
जॉब की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें