हो जाओ तैयार, 31 दिसंबर तक मोदी सरकार लाएगी नौकरियों की बहार

सरकार केवल रोजगार बढ़ाने वाली योजनाओं पर करेगी फोकस

देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से आलोचना झेल रही केंद्र की मोदी सरकार ने अगले कई महीनों में इस समस्या का समाधान करने की ठान ली है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सभी विभागों व मंत्रालयों को साफ निर्देश दे दिए गए हैं।

 

पीएमओ की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत 31 दिसंबर 2017 सभी मंत्रालय और विभाग अपनी नियुक्ति प्रक्रिया को सार्वजनिक करें। जहां भी रोजगार की संभावनाएं हैं, वहां तुरंत प्रक्रिया तेज की जाए।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया तेज करने पर फोकस किया है। उन्होंने सभी मंत्रियों को भी सरकार की छवि बनाए रखने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके युवाओं को उपलब्ध कराने को कहा है।

 

सरकार के इस तेवर के बाद निश्चित तौर पर आने वाले तीन माह में देशभर में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। इससे लाखों युवाओं को नया रोजगार मिलेगा। इसके अलावा सरकार स्वरोजगार पर भी फोकस कर रही है।

For Job Details, Click Here…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *