UAPMT 2017 काउंसिलिंग की डेट बदली, यहां देखें

08 अक्टूबर 2017 से उत्तराखंड में होगी बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस की काउंसिलिंग

उत्तराखंड में बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस में दाखिले के लिए उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (यूएपीएमटी) की काउंसिलिंग 08 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है। काउंसिलिंग आयुर्वेद विवि के हर्रावाला, देहरादून स्थित कैंपस में की जाएगी।

 

किस कालेज में कितनी सीटों पर मिलेगा मौका

आयुर्वेद विवि, ऋषिकुल कैंपस – 60 (बीएएमएस)

आयुर्वेद विवि, गुरुकुल कैंपस – 55 (बीएएमएस)

आयुर्वेद विवि, हर्रावाला कैंपस – 30 (बीएएमएस)

उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज, देहरादून – 50 (बीएएमएस)

हिमालयीय आयुर्वेदिक कालेज, देहरादून – 30 (बीएएमएस)

क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, रुड़की – 30 (बीएएमएस)

मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कालेज,रुड़की – 50 (बीएएमएस)

ओम आयुर्वेदिक महाविद्यालय, रुड़की – 30 (बीएएमएस)

शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, देहरादून – 30 (बीएएमएस)

चंदोला होम्योपैथिक कालेज, उधमसिंह नगर – 25 (बीएचएमएस)

 

यह है काउंसिलिंग फीस

सभी आवेदकों को 3500 रुपये का ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के नाम बनवाकर काउंसिलिंग में जाना होगा। अगर  सीट मिल जाती है तो 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट भी जमा कराना होगा, जिसके जमा कराने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2017 है।

 

इन कालेजों को मान्यता का इंतजार

 

काउंसिलिंग की पूरी जानकारी को यहां क्लिक करें

For Revised Date, click here

 

कब क्या होगा

काउंसिलिंग के तहत 08 अक्टूबर 2017 को सभी यूएपीएमटी क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग होगी। इसके साथ ही उनके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद 09 अक्टूबर को सीट आवंटन किया जाएगा।

हो जाओ तैयार, 31 दिसंबर तक मोदी सरकार लाएगी नौकरियों की बहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *