Month
July 2024

पीएनबी में ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 2700 पदों पर मौका

Punjab National Bank Apprentices 2024 : परीक्षा के माध्यम से होगा चयन, 14 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, 28 जुलाई को ऑनलाइन रिटेन टेस्ट Bank Job, Job After Graduation, Bank Of Maharashtra Bharti, Bank job india, job search, job after LLB, legal jobs अगर आपने ग्रेजुएशन पास किया है तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक 2700 अप्रेंटिस के पदों पर मौका लेकर आया है। पीएनबी ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक की ओर से परीक्षा लेने के बाद चयनित कैंडिडेट्स को ही ये मौका दिया जाएगा। किस राज्य में कितने पद पीएनबी ने अलग-अलग राज्यों के लिए पदों का विवरण भी अलग जारी किया है। (नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर ​क्लिक करें) उत्तर प्रदेश में 561 पदों पर मौका मिलेगा। उत्तराखंड में 48 पदाें(देहरादून-12, हल्द्वानी-07, हरिद्वार-17, टिहरी-12) पर मौका दिया जाएगा। यह योग्यता जरूरी आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन का जन्म 30 जून 1996 से 30 जून 2004 के बीच होना चाहिए। इतना मिलेगा स्टाइपंड ग्रामीण क्षेत्र- 10 हजार रुपये प्रतिमाह अर्बन क्षेत्र- 12 हजार रुपये प्रतिमाह मेट्रो क्षेत्र – 15 हजार रुपये प्रतिमाह आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी : 944 रुपये एससी, एसटी, महिला : 708 रुपये दिव्यांग : 472 रुपये (18 प्रतिशत जीएसटी सहित) ये होगा पेपर का पैटर्न इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट होगा, जिसकी डेट 28 जुलाई 2024 तय की गई है। इस परीक्षा में 100 अंकों के 100 सवाल 60 मिनट में हल करने होंगे। इसमें जनरल-फाइनें​शियल अवेयरनेस के 25 अंकों के 25 सवाल, इंगलिश के 25 अंकों के 25 सवाल, क्वांटिटेटिवरीजनिंग एप्टीट्यूड के 25 अंकों के 25 सवाल और कंप्यूटर नॉलेज के 25 अंकों के 25 सवाल शामिल हैं।

read more