10वीं में केवल 35 % मार्क्स तो यहां कर सकते हैं इंजीनियरिंग

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन(UBTER) कराएगा JEEP 2017

 

10वीं और 12वीं पास करने वाले या इस साल एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के बाद उत्तराखंड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा की 20990 सीटों पर एडमिशन का मौका है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने इसके लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप भी अपनी नजदीकी सरकारी पॉलिटेक्निक से आवेदन पत्र खरीद सकते हैं। यूबीटीईआर की ओर से 07 व 08 मई 2017 को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक(JEEP) का आयोजन किया जाएगा।

 

किस कोर्स के लिए कितनी शैक्षिक योग्यता जरूरी

  • डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम(तीन वर्षीय) – विज्ञान और गणित के साथ 10वीं में कम से कम 35 परसेंट मार्क्स जरूरी
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी(दो वर्षीय) – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या गणित के साथ 12वीं पास जरूरी
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी(तीन वर्षीय) – अंग्रेजी के साथ 12वीं में कम से कम 35 परसेंट मार्क्स जरूरी
  • माडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटियल प्रैक्टिस(दो वर्षीय) – हिंदी और अंग्रेजी के साथ 12वीं पास
  • पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन(दो वर्षीय) – ग्रेजुएशन पास होना जरूरी
  • टैक्सटाइल डिजाइन, गारमेंट टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग(तीन वर्षीय) – 10वीं कम से कम 35 परसेंट मार्क्स के साथ जरूरी
  • डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के द्वितीय वर्ष के लिए(दो वर्षीय) – भौतिक, रसायन और गणित के साथ 12वीं पास या दो वर्षीय आईटीआई पास जरूरी।

 

कितनी सीटों पर मौका

राजकीय पॉलिटेक्निकों में सीटों की संख्या – 5685

राजकीय सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निकों में सीटों की संख्या – 365

निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निकों में सीटों की संख्या – 14940

 

कब होगा एग्जाम

7 मई 2017 : इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स और डिप्लोमा इन फार्मेसी।

8 मई 2017 : होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेंट टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, लेटरल एंट्री कोर्स।

 

यह है फीस

जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स – 800 रुपये

एससी, एसटी कैंडिडेट्स – 500 रुपये

 

यह है शुल्क(सरकारी, महिला, ग्रामीण, सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निकों के लिए)

शिक्षण शुल्क – 8000 रुपये

छात्र निधि शुल्क – 5000 रुपये

प्रवेश फॉर्म एवं प्रवेश शुल्क निबंधन – 50 रुपये

परिचय पत्र शुल्क – 50 रुपये

क्रीडा शुल्क – 250 रुपये

वार्षिकोत्सव शुल्क – 100 रुपये

शैक्षिक परीक्षा शुल्क – 100 रुपये

मैगजीन शुल्क – 100 रुपये

हॉबी सेंटर शुल्क – 50 रुपये

विद्युत शुल्क – 1000 रुपये

कॉशन मनी – 100 रुपये

शैक्षिक्‍ भ्रमण – 300 रुपये

अनुरक्षण शुल्क – 1500 रुपये

कंप्यूटर व इंटरनेट शुल्क – 500 रुपये

विकास शुल्क – 500 रुपये

लाइब्रेरी शुल्क – 100 रुपये

छात्र वेलफेयर शुल्क – 100 रुपये

एनसीसी शुल्क – 100 रुपये

लाइब्रेरी कॉशन मनी – 100 रुपये

हॉस्टल शुल्क – 4000 रुपये

बोर्ड परीक्षा शुल्क – 500 रुपये

परीक्षा आवेदन शुल्क – 200 रुपये

स्क्रूटनी शुल्क – 250 रुपये प्रति विषय

अंकतालिका शुल्क – 30 रुपये

दोबारा मूल्यांकन का शुल्क – 2000 रुपये प्रति विषय

 

गर्ल्स को विशेष छूट

  • उत्तराखंड में 03 पॉलिटेक्निक केवल महिलाओं के लिए संचालित किए जाते हैं। यहां किसी भी ब्वायज का एडमिशन नहीं होता।
  • सभी पॉलिटेक्निकों में महिलाओं को 30 परसेंट रिजर्वेशन दिया जाता है।
  • गर्ल्स को विशेष तौर पर बस की सुविधा दी जाती है।

 

 

पूरा प्रॉस्पेक्टस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

अब उत्तराखंड में ITI के बाद सीधे करें B.Tech

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *