ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक में 10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक, तेलंगाना में 370 पदों पर भर्ती खुल गई है। फैक्ट्री में विभिन्न विभागों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर पदों पर 18,000 रुपये वेतन के अलावा अतिरिक्त अलाउंस भी दिए जाएंगे। इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोप्लेटर, फिटर, एग्जामिनर-मशीनिस्ट, वेल्डर जैसे पदों के लिए 10वीं पास और एनसीवीटी से प्रमाण पत्र हासिल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। खास बात यह है कि चयन के लिए केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसे पास करने के बाद सीधे ज्वाइनिंग दी जाएगी।
किन पदों पर मौका
- इलेक्ट्रिशियन – 27
- इलेक्ट्रोप्लेटर – 05
- फिटर(इलेक्ट्रिक) – 06
- फिटर(इलेक्ट्रॉनिक) – 20
- फिटर(जनरल) – 80
- एग्जामिनर फिटर(जनरल) – 14
- फिटर(रेफ्रीजेरेटर) – 04
- ग्रिंडर – 12
- मशीनिस्ट – 63
- एग्जामिनर-मशीनिस्ट – 11
- मिलराइट – 12
- मॉल्डर – 07
- पेंटर – 04
- टर्नर – 25
- एग्जामिनर-टर्नर – 04
- वेल्डर – 65
- एग्जामिनर-वेल्डर – 11
- कुल पद – 370
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की वेबसाइट www.ofmedak.gov.in पर क्लिक करें।
- यहां दिए गए आवेदन पत्र को ऑनलाइन भरें।
- वेबसाइट पर पूरी जानकारी भरने के बाद आप अपने आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
- कैंडिडेट्स 10 मार्च 2017 तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
ONGC में निकला नौकरी का बड़ा मौका