मोदी सरकार ने माना – ये हैं देश के टॉप 10 शिक्षण संस्थान

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय(MHRD) ने जारी की संस्थानों की एनआईआरएफ(NIRF) रैंकिंग

 

केंद्र सरकार की पहल पर लगातार दूसरे साल देश के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से नेशनल रैंकिंग 2017 जारी की गई है। इसमें देशभर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने पहली रैंक हासिल की है। सरकार ने इसके अलावा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, टॉप यूनिवर्सिटी, टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, टॉप कॉलेज और टॉप फार्मेसी कॉलेजों की रैंकिंग भी जारी की है। आप भी जानिए देश के ओवरऑल टॉप-10 संस्थानों के बारे में।

 

आईआईएसी बैंगलोर 83.28 स्कोर, बैंगलोर, कर्नाटक – रैंक – 1
आईआईटी मद्रास 73.97 स्कोर, चेन्नई, तमिलनाडु – रैंक – 2
आईआईटी बांबे 71.78 स्कोर, मुंबई, महाराष्ट्र – रैंक – 3
आईआईटी खड़गपुर 68.43 स्कोर, खड़गपुर, पश्चिमी बंगाल – रैंक – 4
आईआईटी दिल्ली  64.18 स्कोर, नई दिल्ली, रैंक – 5
जेएनयू नई दिल्ली  61.53 स्कोर – रैंक – 6
आईआईटी कानपुर  60.69 स्कोर, कानपुर, यूपी – रैंक – 7
आईआईटी गुवाहाटी  60.37 स्कोर, गुवाहाटी, असम – रैंक – 8
आईआईटी रुड़की  59.84 स्कोर – रुड़की, उत्तराखंड – रैंक – 9
बीएचयू, 58.92 स्कोर – वाराणसी, यूपी – रैंक – 10

 

ये हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

  1. आईआईटी मद्रास
  2. आईआईटी बांबे
  3. आईआईटी खड़गपुर
  4. आईआईटी दिल्ली
  5. आईआईटी कानपुर
  6. आईआईटी रुड़की
  7. आईआईटी गुवाहाटी
  8. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  9. जाधवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता
  10. आईआईटी हैदराबाद

 

ये हैं देश की टॉप-10 यूनिवर्सिटी

  1. आईआईएससी बैंगलोर
  2. जेएनयू दिल्ली
  3. बीएचयू वाराणसी
  4. जवाहर लाल नेहरु सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च, बैंगलोर
  5. जाधवपुर यूनिवर्सिटी
  6. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई
  7. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
  8. यूनिवस्रिटी ऑफ दिल्ली
  9. अमृता विश्व विद्यापीठ कोयंबटूर, तमिलनाडु
  10. सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी

NIRF की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *