प्राइवेट फॉर्म भरने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के प्राइवेट एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीए, बीकॉम फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और एमए, एमकॉम फर्स्ट व सेकेंड ईयर के फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन फॉर्म स्टेट बाय स्टेप भरे जाएंगे। फीस केवल ऑनलाइन ही जमा होगी। कोई भी ऑफलाइन फीस जमा कराने का ऑप्शन नहीं है।

 

खास बातें

  • आवेदन पत्र कैंसिल होने पर जमा की गई फीस किसी भी स्टूडेंट को वापस नहीं की जाएगी। इसलिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरें।
  • बीकॉम के लिए जो भी स्टूडेंट्स फॉर्म भरें और उनके पास 12वीं में कॉमर्स न हो तो उन्हें एलीमेंट्री बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी का पेपर भी अतिरिक्त देना अनिवार्य होगा।
  • अगर किसी स्टूडेंट ने एग्जाम का बहिष्कार किया तो यूनिवर्सिटी उनका एग्जाम दोबारा नहीं कराएगा। इसके बजाए सीधे जीरो मार्क्स दे दिए जाएंगे।
  • प्राइवेट एग्जाम शुरू होने से दस दिन पहले एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे।
  • अगर किसी को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाता है तो वह अपने एग्जाम सेंटर पर दस रुपये देकर तीन पहले भी एडमिट कार्ड और स्कीम ले सकता है।

 

यह है शुल्क

बीए, बीकॉम फर्स्ट ईयर (1500 रुपये)

परीक्षा शुल्क – 1350 रुपये

नए स्टूडेंट्स के लिए नोमिनेशन फीस – 150 रुपये

 

बीए, बीकॉम सेकेंड ईयर (1500 रुपये)

परीक्षा शुल्क – 1350 रुपये

पर्यावरण शुल्क – 150 रुपये

 

बीए, बीकॉम थर्ड ईयर (1500 रुपये)

परीक्षा शुल्क – 1350 रुपये

डिग्री शुल्क – 150 रुपये

 

एमए, एमकॉम फर्स्ट ईयर (1800 रुपये)

परीक्षा शुल्क – 1650 रुपये

नए स्टूडेंट्स के लिए नोमिनेशन फीस – 150 रुपये

 

एमए, एमकॉम सेकेंड ईयर (1800 रुपये)

परीक्षा शुल्क – 1650 रुपये

डिग्री शुल्क – 150 रुपये

(जिस परीक्षा केंद्र में फॉर्म जमा किया जाएगा, वहां पुराने स्टूडेंट्स को 100 रुपये और नए स्टूडेंट्स को 150 रुपये देने होंगे।)

 

Important Dates-

ऑनलाइन फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 15 मार्च 2017

आवेदन पत्र एग्जाम सेंटर में जमा कराने की लास्ट डेट – 18 मार्च 2017

आवेदन पत्र एग्जाम सेंटर से यूनिवर्सिटी में भेजने की लास्ट डेट – 30 मार्च 2017

1000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन पत्र एग्जाम सेंटर में जमा कराने की लास्ट डेट – 30 मार्च 2017

 

इस वेबसाइट पर भरें प्राइवेट फॉर्म – www.sdsuv.net

25 फरवरी से भरें प्राइवेट परीक्षा फॉर्म

Click here for Information Brochure(2017)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *