नहीं किया यह काम तो नहीं बन पाएंगे इंजीनियर

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन(AICTE) ने तैयार किए नए नियम

Concept Pic.

देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अब नए नियम तैयार हो रहे हैं। एआईसीटीई ने तय कर लिया है कि अब इंटर्नशिप न करने वाले स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं मिलेगी। नई नियमावली तैयार हो चुकी है। मिनिस्ट्री ऑफ ह्यून रिसोर्स डेवलपमेंट में इस पर चर्चा भी हो चुकी है।

 

एआईसीटीई ने नए सेशन के एडमिशन से ठीक पहले इंजीनियरिंग के सिलेबस में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की डिग्री तो ले लेते हैं लेकिन जब इंडस्ट्रीज में जॉब के लिए जाते हैं तो उन्हें कोई जानकारी ही नहीं होती है। लिहाजा, अब नए सिलेबस में इंटर्नशिप को अनिवार्य कर दिया गया है। कॉलेजों को यह भी निर्देश मिलेंगे कि वह अलग-अलग कंपनियों को अपने कैंपस में बुलाकर इंटरर्नशिप कराएंगे।

 

कई नए कोर्स भी

स्टूडेंट्स को मार्केट की डिमांड के हिसाब से तैयार करने के लिए एआईसीटीई ने कई नए कोर्स भी डिजाइन किए हैं। इंजीनियरिंग के साथ ही यह कोर्स भी करने होंगे। इसके अलग से क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएंगे। इन कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को इस हिसाब से तैयार करना है ताकि वह इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से फिट हों।

For More Engineering Updates, Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *