देने जा रहे हैं ऑनलाइन JEE Main तो पढ़ लें यह खबर

जेईई मेन ऑनलाइन की तैयारी को सीबीएसई ने जारी किया मॉक टेस्ट

 

अगर आप पहली बार इंजीनियरिंग की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंटेंस एग्जामिनेशन में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई ने जेईई मेन की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट जारी कर दिया है। यह टेस्ट आपके लिए बेहद कारगर हो सकता है।

 

कैसे करें ऑनलाइन की तैयारी

सीबीएसई की जेईई मेन वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर लॉगइन करें। यहां होम पेज पर दिए गए मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद औपचारिक तौर पर अपना आईडी और पासवर्ड फीड करें। आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन जेईई मेन एग्जाम शुरू हो जाएगा।

ऑनलाइन जेईई मेन के बारे में यह भी जानें-

  1. ऑफलाइन के मुकाबले यह एग्जाम देना ज्यादा आसान है।
  2. एग्जाम के लिए केवल आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
  3. पेपर सॉल्व करते समय आप कंप्यूटर स्क्रीन पर ही एग्जाम का मीडियम मतलब हिंदी से अंग्रेजी कर सकते हैं। कोई सवाल अगर हिंदी में समझ न आए तो अंग्रेजी में पढ़कर हल कर सकते हैं।
  4. आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर ही यह भी नजर आएगा कि कितने सवाल हल कर चुके हैं।
  5. अपनी मर्जी से फिजिक्स, कैमिस्टी या मैथ्स के सवाल पर क्लिक कर, हल कर सकते हैं।
  6. ऑनलाइन एग्जाम का पूरा पेपर भी आपको एक साथ देखने का विकल्प मिलेगा।
  7. ऑनलाइन एग्जाम में एक फायदा यह भी है कि आप किसी प्रश्न का जवाब देने के बाद भी उसे बदल सकते हैं। इसके लिए उसे रिव्यू की कैटेगरी में रखना होगा। ऑफलाइन एग्जाम में यह सुविधा नहीं मिलती। वहां अगर एक बार किसी सवाल का जवाब देने को ओएमआर में आंसर भर दिया तो उसे चेंज नहीं किया जा सकता है।
  8. जेईई मेन की वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट से आप टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।
  9. अगर किसी वजह से सर्वर में प्रॉब्लम हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। जितना समय आपको कंप्यूटर उपलब्ध कराने में लगेगा, वह आपको अलग से दिया जाएगा।
  10. ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपका प्रश्न पत्र और आंसर की आपके ईमेल पर पहंुच जाएगी।

यह भी पढ़ें
जेईई मेन में फिजिक्स की कैसे करें तैयारी

कब है जेईई मेन 2017

जेईई मेन ऑफलाइन एग्जाम 02 अप्रैल 2017 को देशभर में आयोजित होगा। इसके बाद 08 और 09 अप्रैल 2017 को जेईई मेन ऑफलाइन एग्जाम होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *