ग्रेजुएशन, एमबीए, एलएलबी पास के लिए 56 बैंकों में 14192 भर्तियां

 

एलएलबी, एमबीए, ग्रेजुएशन वाले युवाओं के लिए बेहतरीन जॉब का मौका

 

देश के 56 ग्रामीण बैंकों में विभिन्न वर्गों में 14192 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका है। IBPS ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत न केवल ग्रेजुएशन वाले छात्र बल्कि एलएलबी और एमबीए वाले युवाओं को भी आवेदन का मौका दिया गया है।

 

पदों का विवरण

ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपरपज: 7374

ऑफिसर स्केल 1: 4865

ऑफिसर स्केल 2 (एग्रीकल्चर ऑफिसर): 169

ऑफिसर स्केल 2 (मार्केटिंग ऑफिसर): 33

ऑफिसर स्केल 2 (लॉ ऑफिसर): 21

ऑफिसर स्केल 3 (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 34

ऑफिसर स्केल 2 (जनरल बैंकिंग ऑफिसर): 1395

ऑफिसर स्केल 3: 207

 

 

यह योग्यता जरूरी

ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपरपज के पदो ंके लिए ग्रेजुएशन के अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।

ऑफिसर स्केल 1 के लिए एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, एनिमल हस्बैंड्री, वेटरनेरी साइंस या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

ऑफिसर स्केल 2 जनरल बैंकिंग ऑफिसर के लिए ग्रेजुएशन के अलावा बैंक, फाइनेंस, मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री या हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएशन वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल 2 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ आईटी की डिग्री होनी चाहिए।

ऑफिसर चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल 2 लॉ ऑफिसर के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास होना जरूरी है।

ट्रिजरी मैनेजर के लिए एमबीए मार्केटिंग होना जरूरी है।

एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर या वेटरेनरी साइंस में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल 3 के लिए कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

 

यह आयु सीमा

ऑफिसर स्केल 3: 21 से 40 वर्ष

ऑफिसर स्केल 2: 21 से 32 वर्ष

ऑफिसर स्केल 1: 18 से 30 वर्ष

ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपरपज: 18 से 28 वर्ष

(आयु की गणना 01 जुलाई 2017 के आधार पर की जाएगी।)

 

यह होगी फीस

जनरल व ओबीसी: 600 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग: 100 रुपये

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। टेस्ट का आयोजन आईबीपीएस की ओर से देशभर में अलग-अलग शहरों में कराया जाएगा। इसके बाद चयनित होने वालों को पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा। इसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

 

यह होग पेपर का पैटर्न

ऑफिस अस्सिटेंट मल्टीपरपज और ऑफिसर स्केल 1 के लिए-

प्री एग्जाम का पैटर्न-45 मिनट की परीक्षा

रीजनिंग – 40 प्रश्न – 40 अंक

न्यूमैरिकल एबिलिटी – 40 प्रश्न – 40 अंक

कुल – 80 प्रश्न – 80 अंक

मुख्य परीक्षा का पैटर्न-

रीजनिंग, नंबर एबिलिटी, जनरल एप्टीट्यूड, इंगलिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज, कंप्यूटर नॉलेज के 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।

 

ऑफिसर स्केल 2 जनरल बैंकिंग ऑफिसर का पेपर पैटर्न-

जनरल एबिलिटी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, फाइनेंस अवेयरनेस, इंगलिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज और कंप्यूटर के 200 अंकों के 200 प्रश्न दो घंटे में हल करने होंगे।

 

ऑफिसर स्केल 2 स्पेशलिस्ट ऑफिसर का पेपर पैटर्न-

रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, फाइनेंस अवेयरनेस, इंगलिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज, कंप्यूटर और प्रोफेशनल स्किल्स के 200 अंकों के 240 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर दो घंटे का होगा।

 

ऑफिसर स्केल 3 का पेपर पैटर्न-

रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, फाइनेंस अवेयरनेस, हिंदी और इंगलिश लैंगवेज के 200 अंकों के 200 प्रश्न, दो घंटे में हल करने होंगे।

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

यूपी और उत्तराखंड के परीक्षा केंद्र

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

 

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

जॉब की और जानकारी को यहां क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *