उत्तराखंड में Regional Inspector बनना है तो करें आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी, करें ऑनलाइन आवेदन

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परिवहन विभाग में रीजनल ‌इंस्पेक्टर(टेक्नोलॉजी) के तीन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन केवल सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं, क्योंकि जो वैकेंसी निकली है, उनमें केवल जनरल का ही जिक्र किया गया है।

 

Important Dates-

  • ऑनलाइन एप्लाई की लास्ट डेट – 15 मार्च 2017
  • ई-चालान का प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट – 17 मार्च 2017
  • ई-चालान से एग्जाम फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 20 मार्च 2017
  • ऑनलाइन आवेदन की कॉपी और डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की लास्ट डेट – 31 मार्च 2017 की शाम 6 बजे तक

 

यह हैं वैकेंसी

कुल वैकेंसी – 03(केवल जनरल के लिए)

 

कैसे करें एप्लाई-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर लॉगइन करें।
  • यहां होम पेज पर ‘REGIONAL INSPECTOR(TECH.) EXAMINATION 2017’ पर क्लिक करें।
  • सामने खुलने वाले एप्लीकेशन फॉर्मेट को पूरा भरें। अगर गलती हो जाए तो नीचे दिए गए Reset के बटन पर क्लिक कर दोबारा भरें।
  • अपने फोटोग्राफ अपलोड करें। नीचे दिए गए I Agree पर क्लिक करें।
  • आवेदन के 48 घंटे बाद कैंडिडेट्स अपनी फीस जमा करा सकते हैं।
  • ई-चालान से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी सभी ब्रांच के अलावा नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भी फीस जमा करा सकते हैं। इसके अलावा फीस जमा कराने का कोई विकल्प नहीं होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट, परीक्षा शुल्क की रसीद के साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स, सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी आयोग के कार्यालय में सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार-249404 पर भेजना होगा।

यह योग्यता जरूरी

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
  • राज्य प्राविधिक शिक्षा परिषद से मैकेनिकल या ऑटोमोबाल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा जरूरी।
  • किसी बड़ी ऑटोमोबाइल वर्कशॉप, जहां डीजल और पेट्रोल इंजन की मरम्मत होती हो, वहां कम से कम पांच साल काम का अनुभव जरूरी।
  • मोटर साइकिल, माल वाहन और भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना जरूरी।
  • आवेदक की आयु 01 जुलाई 2017 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

 

यह होगा एग्जाम का पैटर्न

  • फर्स्ट पेपर(Written) – 50 मार्क्स(2 घंटे)
  • सेकेंड पेपर(Written) – 100 मार्क्स(3 घंटे)
  • प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन – 100 मार्क्स
  • इंटरव्यू – 35 मार्क्स
  • कुल एग्जाम – 285 मार्क्स

 

यह होगा एग्जाम का सिलेबस

फर्स्ट पेपर – राजमार्ग कोड, मोटर वाहन अधिनियम एवं उत्तराखंड मोटर यान नियमावली 2011 से संबंधित।

सेकेंड पेपर – मोटर यातायात वाहनों पर अनुरक्षण एवं रख-रखाव, सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रमुख कारक, यातायात वाहनों की आधुनिक प्रथम व द्वितीय लाइन मरम्मत, पेट्रोल व डीजल से चालित इंजनों की यंत्रावली व कार्यप्रणाली और सेवा परीक्षा एवं मॉडल नित्यक्रम परीक्षण।

प्रैक्टिकल एग्जाम – मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्राइविंग टेस्ट, ड्राइविंग से पहले एहतियात, ड्राइविंग के दौरान बचाव, ड्राइविंग के बाद एहतियात, वाहन के डिफेक्टिव पार्ट की जांच करवाना आदि।

इंटरव्यू – मोटर व्हीकल से जुड़े मामलों पर आधारित।

 

ONGC में निकला नौकरी का बड़ा मौका

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *