उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों को नौकरी का मौका

127 टेरिटोरियल आर्मी के लिए निकली वैकेंसी

उत्तराखंड के निवासी भूतपूर्व सैनिकों के लिए टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका है। 7 फरवरी से 10 फरवरी के बीच देहरादून के गढ़ी कैंट में भर्ती का आयोजन होगा। जेसीओ जनरल ड्यूटी पद के लिए आवेदक की आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जेसीओ धर्म गुरु पद के लिए आवेदक की आयु 27 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिपाही जनरल ड्यूटी और ट्रेडमैन पद के लिए आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कितने पदों पर मौका
जेसीओ जनरल ड्यूटी – 1(‌केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए)
जेसीओ धर्म गुरु पंडित – 1 (केवल सिविलयन के लिए)
सिपाही जनरल ड्यूटी – 11(‌केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए)
सिपाही हाउस कीपर – 1(‌केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए)
सिपाही टेलर – 1(‌केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए)
सिपाही ब्लैक स्मिथ – 1(‌केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए)

यह योग्यताएं जरूरी
जेसी धर्म गुरु पंडित के लिए संस्कृत में मध्यमा या हिंदी में भूषण या क्षेत्रीय भाषा में समकक्ष या संस्कृत/हिंदी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सिपाही ट्रेड्समैन के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। आवेद की ऊंचाई कम से कम 152 सेंटीमीटर, वजन कम से कम 50 किलोग्राम और सीना कम से कम 77 सेंटीमीटर और फुलाव 5 सेंटीमीटर होना चाहिए। अभ्यर्थी उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए। भूतपूर्व सैनिक सैन्य सेवा से पेंशनर होना अनिवार्य है। चरित् बहुत अच्छा हो। सैन्य सेवा से मुक्ति के समय मेडिकल कैटेगरी शेप 1 होनी चाहिए। सभी भूतपूर्व सैनिकों को डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति, सेना सामूहिक जीवन बीमा द्वारा जारी प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति, पेंशन भुगतान आदेश की छाया प्रति लानी जरूर है। सभी पदों पर रैली के माध्यम से चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *