उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर 2025 को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया है। सोशल मीडिया पर पेपर लीक की सूचनाओं के बाद आयोग ने जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुके हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा, जो 21 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी, को रद्द कर दिया है। आयोग ने यह निर्णय सोशल मीडिया पर पेपर लीक की शिकायतों और वायरल प्रश्नपत्रों की पुष्टि के बाद लिया।
आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पेपर लीक से संबंधित जानकारी सामने आने पर त्वरित जांच के लिए एसएसपी देहरादून को निर्देश दिए गए थे। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच आयोग गठित किया था।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही इस परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। अब आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 21 सितंबर 2025 को हुई परीक्षा को निरस्त किया जा रहा है, और तीन माह के भीतर पुनः परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव है।
आयोग ने अपने बयान में कहा कि “लिखित परीक्षाओं की गोपनीयता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।”
मुख्य बिंदु (Key Highlights):
परीक्षा आयोजित हुई थी: 21 सितंबर 2025
आरोप: पेपर लीक और वायरल प्रश्नपत्र
जांच: एसएसपी देहरादून और न्यायिक आयोग की रिपोर्ट
सरकार की कार्रवाई: सीबीआई जांच की सिफारिश
पुनः परीक्षा प्रस्तावित: 3 माह के भीतर