प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर आयोजित। 5000 छात्रों ने पंजीकरण किया और 226 यूनिट रक्तदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने मानवता की मिसाल पेश की। यहाँ आयोजित रक्तदान शिविर में 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने ई-रक्तकोष पर पंजीकरण कराया और 226 यूनिट रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं ने न केवल प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की, बल्कि समाज सेवा का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
शिविर की खास बातें:
5000+ छात्र-छात्राओं ने ई-रक्तकोष पर पंजीकरण किया
226 यूनिट ब्लड का सफलतापूर्वक दान
विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
ग्राफिक एरा अस्पताल को 1000 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने की घोषणा
ग्राफिक एरा समूह के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा सिर्फ प्रोफेशनल्स नहीं बनाता बल्कि अपने छात्रों में मानवीय मूल्यों और दूसरों की मदद करने की भावना भी विकसित करता है।
शिविर में बीटेक, बीबीए, बीसीए, बायोटेक्नोलॉजी समेत विभिन्न विभागों के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रो-वीसी, कुलसचिव और वरिष्ठ प्रोफेसर भी मौजूद रहे।